रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को ED की रिमांड के दौरान अमानवीय स्थिति में रखने का आरोप लगाया है. झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय ने उनके नेता को ऐसे तहखाने में रखा है, जहां न तो पर्याप्त रौशनी आती है और न ही पर्याप्त हवा.
रांची में जेएमएम की प्रेस वार्ता में पार्टी नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश के इतिहास में संभवतः ऐसा पहली बार हुआ होगा कि लगातार 13 दिन की रिमांड ED ने ली हो. लेकिन शायद भाजपा और उसके टूल के रूप में काम कर रहे ED को पता नहीं है कि यह झारखंड की धरती है और हेमंत सोरेन आंदोलनकारी का बेटा है, हम लड़ेंगे और जीतेंगे. झामुमो नेता ने कहा कि जब तक हमारे नेता के खिलाफ रची गयी साजिश की असलियत सामने नहीं आ जाती, तब तक 15 फरवरी से पंचायत स्तर पर प्रतिरोध कार्यक्रम चलता रहेगा.
'नीतीश कुमार और जयंत चौधरी की राजनीतिक निर्लज्जता का जवाब नहीं दिया जा सकता'
संवाददाता सम्मेलन के दौरान मीडियाकर्मियों द्वारा बिहार में नीतीश कुमार द्वारा विश्वासमत प्राप्त कर लेने और जयंत चौधरी द्वारा मोदी सरकार के गुणगान करने को लेकर पूछे गए सवाल पर जेएमएम नेता ने तीखी प्रतिक्रिया दी. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा जब भी 2024 के फरवरी महीने की 12 तारीख इतिहास लिखा आएगा तो उसमें नीतीश कुमार का जिक्र जरूर किया जाएगा. जिसमें यह जिक्र होगा कि अपनी कुर्सी के लिए वैशाली और पाटलिपुत्र की वीर भूमि को नीतीश कुमार ने व्यवसायियों, साहूकारों, पूंजीपतियों के हाथों बेच दिया. झामुमो नेता ने कहा कि नीतीश कुमार भले ही बार बार अपना जमीर बेच दें लेकिन बिहार के लोग लोकतंत्र की धरती की जमीन नहीं बेचने देंगे. जयंत चौधरी पर निशाना साधते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिस चौधरी चरण सिंह को जनसंघियों ने दोहरी सदस्यता के नाम पर मंत्रिमंडल से बाहर करवा दिया था. आज उस महान नेता का पोता भारत रत्न का हवाला देकर कहता है कि किस मुंह से भाजपा और मोदी का विरोध करूं.
16 फरवरी के राष्ट्रव्यापी हड़ताल को झामुमो का समर्थनः