रांची: राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सह गढ़वा विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार मिथिलेश कुमार ठाकुर के हनी ट्रैप मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने साफ किया है कि उनके कोटे के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को हनी ट्रैप में फंसाने के लिए जाल जरूर बिछाया गया था लेकिन वे उसमें फंसे नहीं. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि जिस समय में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है, उससे कहीं न कहीं यह शक होता है कि कहीं यह कोई राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं.
अनुसंधान में सब कुछ हो जाएगा साफ
झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि गढ़वा जहां प्रधानमंत्री की पहली चुनावी सभा होने वाली है. वहां अपनी संभावित और निश्चित हार को देख इस तरह की साजिश रची गयी हो इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि हनी ट्रैप के पीछे किसी तरह की पॉलिटिकल चाल हो.
कई नेता हुए हैं हनी ट्रैप के शिकार
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मनोज पांडेय ने कहा कि सिर्फ सत्ताधारी दल के नेता ही हनी ट्रैप के शिकार नहीं हुए हैं, बल्कि सीपी सिंह, बिरंची नारायण जैसे भाजपा के नेताओं पर भी हनी ट्रैप का आरोप लगा था. उन्होंने कहा कि ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मनोज पांडेय ने कहा कि उनके मंत्री ने प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है अब अनुसंधान में सब कुछ साफ हो जाएगा.
साजिश बताए जाने पर बीजेपी नेता नाराज