झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी के सदस्यता अभियान पर झामुमो-कांग्रेस का तंज, कहा- चौक चौराहों पर डुगडुग्गी भी बजा ले तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा - BJP MEMBERSHIP CAMPAIGN

बीजेपी के सदस्यता अभियान पर कांग्रेस और झामुमो ने तंज कसा है. झामुमो ने कहा कि अब हेमंत सोरेन के सामने कोई टिकने वाला नहीं.

BJP MEMBERSHIP CAMPAIGN
कांग्रेस और झामुमो प्रवक्ता (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 2, 2025, 5:41 PM IST

रांची: झारखंड में भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व के रूप में सदस्यता अभियान चला रही है. भाजपा ने अपने सदस्यता अभियान को धार देने के लिए अब सार्वजनिक स्थानों पर भी कैंप लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने का फैसला लिया है.

झामुमो और कांग्रेस नेता के बयान (ईटीवी भारत)

भारतीय जनता पार्टी द्वारा अब राज्य भर में सार्वजनिक स्थानों पर सदस्यता अभियान कैंप लगाने के फैसले पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेताओं ने तंज कसा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने कहा कि जनता के दिल से उतर चुकी भाजपा अब राज्य में इतिहास बनने वाली है. वहीं कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि अभी तक मिस्ड कॉल से सदस्य बनाने वाली पार्टी को अब सार्वजनिक स्थानों पर जाना पड़ रहा है, यह बताता है कि भाजपा की स्थिति राज्य में बेहतर नहीं है.

भाजपा के पास हेमंत सोरेन के सामने टिकने वाला कोई नेता नहीं- मनोज पांडेय

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि चार उद्योगपतियों के लिए काम करने वाली भाजपा सरकार का समय अब राज्य में लद गया है. अब वह चौक चौराहों पर वह डुगडुग्गी बजा लें या प्रलोभन दे दें ,अब जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है. झामुमो नेता ने कहा कि जनता के दिलो दिमाग से उतर चुकी भाजपा के पास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने टिकने वाली कोई नेता नहीं है. राज्य में जनता इन्हें इतिहास की पार्टी बना देगी.

जितने सदस्य बनाती है भाजपा उतना वोट नहीं आती- राकेश सिन्हा

सार्वजनिक स्थानों पर भाजपा द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सदस्यता अभियान चलाने के निर्णय पर कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मिस्ड कॉल की पार्टी को अब सार्वजनिक स्थानों पर उतरना पड़ रहा है. यह बतलाता है कि 2029 तक के लिए भाजपा हार मान चुकी है.

सदस्यता अभियान बढ़ाने को लेकर झारखंड प्रदेश भाजपा ने लिया है यह फैसला

झारखंड प्रदेश भाजपा ने बैठक कर अब मॉल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, बाजार जैसे सार्वजनिक स्थानों पर भी सदस्यता कैंप लगाने का फैसला किया है. इस दौरान आम लोगों से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की अपील की जाएगी. पार्टी के प्रदेश स्तर के नेताओं का मानना है कि इससे भाजपा को झारखंड में एक मजबूत जनाधार बनाने में मदद मिलेगी. भाजपा की बैठक में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश के महामंत्री सह चुनाव अधिकारी प्रदीप वर्मा समेत जिला सदस्यता अभियान की प्रदेश और जिला की टोली के संयोजक और सह संयोजक की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया था.

ये भी पढ़ें:

सदस्यता अभियान को प्रभावी बनाने में जुटी भाजपा, सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे कैंप

सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा ने देवघर में कार्यक्रम का किया आयोजन, कार्यकर्ताओं को मिले निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details