रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है. 18 नवंबर चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है, लिहाजा सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है. शुक्रवार को भी झारखंड में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में इंडिया ब्लॉक की 18 चुनावी सभाएं हुईं. राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, अधीर रंजन चौधरी, बेला प्रसाद, तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रम मार्का सहित इंडिया ब्लॉक के कई नेता अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा कर रहे हैं. लेकिन इस चुनाव प्रचार से झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन दूर हैं.
झारखंड बनने के बाद से यह पहला विधानसभा चुनाव है जब दिशोम गुरु शिबू सोरेन चुनावी हलचल से दूर हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय कहते हैं कि शिबू सोरेन इन दिनों बीमार चल रहे हैं. इसी वजह से वह चुनावी प्रचार या सभाओं में नहीं जा पा रहे हैं. मनोज पांडेय कहते हैं कि शिबू सोरेन के आदेश, निर्देश और उनके आशीर्वाद से ही इंडिया ब्लॉक की सभी राजनीतिक गतिविधियां चल रही हैं. वहीं कांग्रेस को अभी भी उम्मीद है कि संथाल में किसी जनसभा में शिबू सोरेन की उपस्थिति जरूर देखने को मिलेगी.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि उम्र का तकाजा और समय की बात है कि उनके केंद्रीय अध्यक्ष अस्वस्थ होने की वजह से चुनाव प्रचार से दूर हैं. लेकिन इसका कोई असर चुनावी परिणाम पर नहीं पड़ेगा. प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि गुरु जी के संदेश, उनके विचार को तमाम झारखंडी जानते और समझते हैं. इसलिए राज्यवासियों ने गुरुजी के सपनों को साकार करने के लिए वोट करने का फैसला कर लिया है. झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि जब भी कोई ऐसा गंभीर या गूढ़ विषय आता है तब गुरुजी अपना परामर्श जरूर देते हैं.
स्वास्थ्य में सुधार हुआ तो हो सकती है गुरुजी की चुनावी सभा- कांग्रेस