रांची: जमीन से जुड़े मामले में करीब पांच महीने के कारावास के बाद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को कल हाईकोर्ट से जमानत मिली थी. जिसके बाद हेमंत जेल से रिहा हो गए हैं. इसे लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं और सत्तारूढ़ दलों के कार्यकर्ताओं में उत्साह है.
हेमंत सोरेन के आवास के बाहर उमड़ा जनसैलाब और जानकारी देते संवाददाता उपेन्द्र कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत) हेमंत सोरेन के आवास के बाहर समर्थकों की उमड़ी भीड़
शनिवार को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर उनके समर्थकों की भीड़ लग गई. परंपरागत ढोल-नगाड़े, तीर-धनुष लेकर जेएमएम कार्यकर्ता और समर्थक अपने नेता के स्वागत के लिए कांके रोड स्थित हेमंत सोरेन के आवास पहुंचे. इस दौरान पार्टी के उत्साही कार्यकर्ताओं ने नृत्य संगीत किया और जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर दिखा.
मौके पर जेएमएम कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कहा कि उनके नेता हेमंत सोरेन को साजिश के तहत झूठे आरोप में फंसा कर जेल भेजा गया था. आखिरकार कोर्ट ने न्याय किया और हेमंत सोरेन को जमानत मिल गई है.
हेमंत सोरेन कुछ देर में कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
इधर, जिला जेएमएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद अपने आवास के बाहर बनाए गए मंच से अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे.
बताते चलें कि शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने शुक्रवार को रांची स्थित जेएमएम कार्यालय में आरोप लगाते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के इलेक्शन मैनेजमेंट के चलते हेमंत सोरेन के हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां डाली गई थीं, ताकि वह लोकसभा चुनाव में आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, महिलाओं, युवाओं की आवाज नहीं उठा सकें. उन्होंने कहा था कि हेमंत सोरेन को जमानत मिलने से साफ हो गया है कि उनके नेता बेदाग थे.
ये भी पढ़ें-
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को बेल मिलने के बाद झामुमो का बयान: भाजपा के इशारे पर रची गई थी साजिश - JMM On Hemant Soren Bail
किस आधार पर हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन को दी जमानत, पढ़े रिपोर्ट - Bail to Hemant Soren
लैंड स्कैम मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को मिली जमानत, हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला - Hemant Soren Bail