गिरिडीह: कथित जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया गया था. सीएम हेमंत को ईडी ने गिरफ्तार किया था. अब इस मामले के एक साल पूरे होने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा काला दिवस मना रहा है. इस गिरफ्तारी के खिलाफ जेएमएम ने ईडी का पुतला भी जलाया है.
शहर के टावर चौक पर पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इससे पहले जेएमएम कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में टावर चौक पहुंचे. इस दौरान ईडी के साथ-साथ केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.
इस दौरान नेताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को साधने के लिए केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग करती रही है. राजनीतिक बदला लेने के लिए एक सुनियोजित साजिश के तहत राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया. इसके बाद उन्हें फर्जी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. चुनाव में जनता ने भाजपा को इस कुकृत्य की सजा दी है. राज्य की जनता इस दिन को कभी नहीं भूलेगी. जनता कभी नहीं भूलेगी कि कैसे उनके बेटे को महीनों तक जेल में रखा गया.
ये लोग रहे मौजूद