हजारीबागः झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मथुरा महतो को गिरिडीह लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवार बनाने के बाद हजारीबाग में उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास जताया है इसके लिए आभार जताता हूं. वहीं उन्होंने कहा की 40 वर्षों से झारखंड मुक्ति मोर्चा की सेवा कर रहे हैं. पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है, हम लोग चुनाव लड़ेंगे भी और वहां जीत भी दर्ज करेंगे. यहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा मथुरा महतो का जोरदार स्वागत किया गया.
जेएमएम विधायक मथुरा महतो ने यह भी कहा कि इस चुनाव में केंद्र सरकार के तानाशाह रवैया को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे और वोट करने की अपील करेंगे. जिस तरह पूरे देश भर में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री तानाशाही कर रहे हैं, इससे हर कोई वाकिफ है. लेकिन अब समय आ गया है कि इस चुनाव में उनके खिलाफ लोगों को गोलबंद किया जाए ताकि मुकर्रर जवाब दिया जा सके. महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि लोग सोच समझकर सजग होकर वोटिंग कर सके.