झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चम्पाई सोरेन बेटे के साथ भाजपा में हुए शामिल, झामुमो ने पूछा- परिवारवाद का क्या हुआ, कांग्रेस की आई ऐसी प्रतिक्रिया - Champai Soren - CHAMPAI SOREN

Jharkhand Mukti Morcha. चम्पाई सोरेन और उनके बेटे बाबूलाल सोरेन भाजपा में शामिल हो चुके हैं. अब राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. झामुमो ने बीजेपी से पूछा कि परिवारवाद का क्या हुआ, वहीं कांग्रेस ने कहा कि राजनीतिक रूप से चम्पाई सोरेन का आज अंतिम संस्कार हो गया.

CHAMPAI SOREN
जेएमएम, कांग्रेस और बीजेपी नेता (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 30, 2024, 6:58 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 7:35 PM IST

रांची: कोल्हान टाइगर के नाम से विख्यात झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेताओं में से एक रहे पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन विधिवत आज एक बड़े कार्यक्रम में अपने बेटे बाबूलाल सोरेन के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. हेमन्त सोरेन के जेल जाने के बाद पांच महीने तक बतौर मुख्यमंत्री, राज्य की सत्ता को संभालने वाले चम्पाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में JMM ने भाजपा के उसी एजेंडे को हथियार बनाया है जिसे अक्सर भाजपा के नेता कहते रहते हैं.

जेएमएम, कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बयान (ईटीवी भारत)

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि आज भाजपा के भव्य मंच पर पिता-पुत्र (चम्पाई-बाबूलाल) ने भाजपा की सदस्यता ली ऐसे में भाजपा के नेताओं को जवाब देना चाहिए कि क्या राज्य की सत्ता पाने कि खातिर उन्होंने "राजनीति में परिवारवाद" के मुद्दे की तिलांजलि दे दी? झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे तो पूरी भाजपा में कई ऐसे नेता हैं जो राजनीति में परिवारवाद की वजह से ही हैं. आज का धुर्वा, HEC परिसर में सजा भाजपा का मंच यही बता रहा था कि भारतीय जनता पार्टी के कथनी और करनी में कितना अंतर है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कि आज राजनीतिक रूप से चम्पाई सोरेन का अंतिम संस्कार हो गया.

अगर ख्वाब में भी राज्य में सरकार बनाएगी भाजपा तो पहले हिस्सेदारी की लड़ाई होगी- JMM

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार पांडे ने कहा कि जिस पार्टी में पांच-पांच पूर्व मुख्यमंत्री हों वहां सभी के स्वार्थ को कैसे पार्टी शांत कर पाएगी यह बड़ा सवाल अभी भी बना हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर ख्वाब में भी भारतीय जनता पार्टी राज्य में सरकार बनती दिखेगी तो वहां भी हिस्सेदारी की लड़ाई शुरू हो जाएगी.

चम्पाई दा, फिर झामुमो में आएंगे- JMM

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में चंपाई सोरेन को सम्मान नहीं मिलेगा और वह वहां घुटन का एहसास करेंगे. ऐसे में एक बार फिर चंपाई सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा में वापसी होगी. इसके लिए सिर्फ समय का इंतजार करना होगा.

भाजपा के नेताओं को चम्पाई सोरेन से लगा है झटका-कांग्रेस

चम्पाई सोरेन के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया में कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि आज झटका बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा जैसे भाजपा नेताओं को लगा होगा. उन्होंने कहा अगर वास्तव में चम्पाई सोरेन को भाजपा कोल्हान टाइगर मानती है तो उन्हें भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बना दे.

झामुमो के मुंह से परिवारवाद की बात करना शोभा नहीं देता- भाजपा

रांची में उल्लासपूर्ण एवं भव्य मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के विधिवत भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर झारखंड प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि जिस उल्लासपूर्ण माहौल में चंपई सोरेन ने पार्टी की सदस्यता ली है, उससे झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हताश और परेशान हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं के मुंह से परिवारवाद पर बोलना शोभा नहीं देता है, क्योंकि इसी परिवारवाद की राजनीति की वजह से चंपाई सोरेन को सीएम पद से हटकर अपमानित किया गया था.

उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन के साथ उनके पुत्र बाबूलाल सोरेन भी भाजपा में जरूर शामिल हुए हैं, लेकिन बाबूलाल किसी पद पर नहीं है और वह पार्टी कार्यकर्ता के रूप में आगे काम करेंगे.

ये भी पढ़ें-

चंपाई सोरेन ने थामा कमल, भाजपा के आला नेताओं ने दिलाई पार्टी की सदस्यता - Champai Soren joins BJP

हेमंत कैबिनेट में शामिल हुए कोल्हान के रामदास सोरेन, क्या चंपाई का विकल्प बन पाएंगे रामदास! - Ramdas Soren

Last Updated : Aug 30, 2024, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details