झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: भाजपा के संकल्प पत्र को झामुमो-कांग्रेस ने बताया झूठ का पुलिंदा, कहा- सरना धर्म कोड पर चुप्पी क्यों - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

BJP sankalp patra. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी.

JMM And Congress On BJP
झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 3, 2024, 8:24 PM IST

रांची: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. झारखंड निर्माण के 25 वर्ष को देखते हुए भाजपा ने 25 संकल्प के तहत 150 कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया है.

वहीं भाजपा के संकल्प पत्र को झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और सीपीआई के नेताओं ने तीखा हमला बोला है. भाजपा के संकल्प पत्र को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय, कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बयान देते झामुमो प्रवक्ता, कांग्रेस प्रवक्ता और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (वीडियो-ईटीवी भारत)

जेएमएम नेता ने इन बिंदुओं पर उठाए सवाल

भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि आज जहां पर भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया वहां मंच पर किसी बैनर-होर्डिंग में धरती आबा की एक भी तस्वीर नहीं थी. उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में सरना धर्म कोड का जिक्र नहीं है. झामुमो नेता ने कहा कि राज्य की जनता यह नहीं भूली है कि कैसे राज्य के एक लोकप्रिय आदिवासी को जेल भेज दिया गया.

झूठ और फरेब है बीजेपी का संकल्प पत्र-कांग्रेस

वहीं झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र नहीं बल्कि जनता के साथ फरेब पत्र जारी किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 2014 से यहां की जनता उनके वादों को सुन रही है उनके वादे सिर्फ जुमले बनकर रह गए हैं. उन्होंने कहा कि अब घुसपैठ की बात कही जा रही है जबकि घुसपैठ रोकना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. वहीं आदिवासी का हितैषी बताने वाले लोग असम के टी-ट्राइब और सरना कोड पर मौन है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी विकास के नाम पर सिर्फ कागजी घोड़े उड़ा रही है. साथ ही ओबीसी को 27% आरक्षण पर भी केशव महतो कमलेश ने अपनी बात रखी. वहीं कांग्रेस के प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि रघुवर सरकार में लैंड बैंक के नाम पर आदिवासियों की जमीन हड़पी गई थी उसका क्या हुआ, वन अधिकार कानून में बदलाव क्यों किया गया. इस पर भाजपा का क्या कहना है यह बताना चाहिए.

जातीय जनगणना का जिक्र क्यों नहीं?

भाजपा के संकल्प पत्र को भरोसेमंद नहीं बताते हुए झारखंड राजद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि आज जब विधानसभा चुनाव आया है तो ओबीसी आरक्षण की बात की जा रही है. लेकिन भाजपा को यह बताना चाहिए कि राज्य में 27% से 14 % आरक्षण किसकी सरकार ने और क्यों लागू किया. भाजपा को यह भी बताना चाहिए कि जातीय जनगणना पर क्या स्टैंड है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: भाजपा देगी ओबीसी को 27% आरक्षण, UCC से बाहर रहेंगे आदिवासी! अमित शाह की घोषणा पर राजनीति शुरू

Jharkhand Election 2024: बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर भड़के अमित शाह, केंद्र की जिम्मेदारी पर सीएम हेमंत को दिया ये जवाब

Jharkhand Election 2024: 'ट्राइबल कल्याण का संकल्प पत्र', जानें, किसने भाजपा के घोषणा पत्र पर कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details