रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र नजदीक आता जा रहा है, लेकिन अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने विधायक दल का नेता नहीं चुन पाई है.
07 जनवरी को झारखंड सूचना आयोग से जुड़े मामले में सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय ने 15 दिन के अंदर किसी एक को विधायद दल का नेता चुनने के निर्देश दिए थे. लेकिन भाजपा नेतृत्व ने अब तक नेता का नाम घोषित नहीं होने दिया है. इस पर सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने भाजपा पर तंज किया है. झामुमो और कांग्रेस के नेताओं ने कहा दरअसल गुटबाजी और अंतर्विरोध की वजह से बीजेपी नेतृत्व विधायक दल का नेता भी नहीं चुन पा रहा है.
किसी को भी बना दें विधायक दल का नेता- झामुमो
सर्वोच्च न्यायालय के मंतव्य के बावजूद अभी तक विधायक दल का नेता घोषित नहीं करने पर तंज कसते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि 'सवाल तो यह उठता है कि बगल में भाजपा का कार्यालय है, भाजपा के वहां पर प्रवक्ता महोदय बैठते होंगे, उनसे पूछिए कि अदालत की अवमानना क्यों कर रहे हैं. झामुमो नेता ने कहा कि क्या उनके पास कोई योग्य नेता नहीं है, कोई विधायक उस लायक नहीं है. क्या आप लोग के नजर में तमाम विधायक नालायक हैं ?'
मनोज पांडेय ने कहा कि 'हमारा मानना है कि भारतीय जनता पार्टी में कई लायक और अनुभवी विधायक हैं जो पार्टी के प्रति समर्पित भी रहे हैं. अपने आपको पार्टी विद डिफरेंट कहने वाली सबसे बड़ी पार्टी यही है. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के ऊपर के एक दो लोग हैं, वह डिसाइड करेंगे कि झारखंड में विधायक दल का नेता कौन होगा? झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि दरअसल पार्टी के अंदर का अंतर्विरोध और भारी गुटबाजी, आपसी मतभेद की वजह से वह अपना नेता नहीं चुन पा रहे हैं.'
हिमंता बिस्वा सरमा को बना दें विधायक दल के नेता- कांग्रेस
अब तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने विधायक दल का नेता नहीं चुन पाने पर तंज कसते हुए कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि संविधान गौरव यात्रा निकालने का स्वांग रचने वाली पार्टी 'भारतीय जनता पार्टी' अपना विधायक दल का नेता नहीं तय कर पा रही है. हमें यह लगता है कि अगर उनके अंदर किसी निर्वाचित विधायक को विधायक दल के नेता बनाए जाने पर टूट का खतरा है. अगर भाजपा नेतृत्व को यह लगता है कि किसी एक को विधायक दल का नेता बनाए जाने से पार्टी के अंदर टूट हो जाएगी तो हमारा यह सुझाव है कि हिमंता बिस्वा सरमा को ही विधायक दल का नेता बना दें. कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने चुनाव में बहुत मेहनत भी किया है.