झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की तस्वीर को झामुमो ने बनाया मुद्दा, कहा- पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के साथ राष्ट्र प्रतीक का किया अपमान - JMM Allegation On PM Modi - JMM ALLEGATION ON PM MODI

JMM targeted PM and BJP. झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. एक तस्वीर का हवाला देते हुए उन्होंने पीएम पर राष्ट्रपति का और राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान करने का आरोप लगाया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/01-April-2024/jh-ran-02-jmm-pc-7210345_01042024180102_0104f_1711974662_319.jpg
JMM Allegation On PM Modi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 1, 2024, 8:14 PM IST

रांची में बयान देते झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य.

रांची: देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को उनके आवास पर जाकर 31 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत रत्न प्रदान किया. उन्हें भारत रत्न सम्मान देते समय की एक तस्वीर का हवाला देते हुए झामुमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.

पीएम पर लगाया राष्ट्रपति और राष्ट्र प्रतीक का अपमान का आरोप

झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राष्ट्रपति महोदया देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न आडवाणी जी को प्रदान कर रही थीं उस समय पीएम मोदी बैठे हुए थे. सुप्रियो भट्टाचार्या ने इसे एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति का अपमान करार देते हुए कहा कि यह राष्ट्रपति पद और भारत रत्न जैसे राष्ट्र प्रतीक का भी अपमान है.

प्रधानमंत्री को गरीब, दलित और आदिवासी पसंद नहींः झामुमो

सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि अब यह साबित हो गया कि प्रधानमंत्री मोदी को गरीब, दलित, आदिवासी पसंद नहीं हैं. वह चाहे कितने भी बड़े पद पर पहुंच जाएं, लेकिन उनका ये लोग सम्मान नहीं करेंगे.

प्रधानमंत्री का अभिमान ज्याद दिन तक चलने वाला नहींः सुप्रियो

मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो या लोकसभा के नए भवन का शुभारंभ सभी जगह लगातार पहले दलित राष्ट्रपति और अब आदिवासी महिला राष्ट्रपति का अपमान किया गया है. झामुमो नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह अभिमान ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है.

विपक्षी दलों ने नहीं झुकने का लिया है प्रण

रामलीला मैदान में 31 मार्च को हुई इंडिया ब्लॉक की महारैली को ऐतिहासिक बताते हुए सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि उनके नेता हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ जिस तरह बिना झुके मुकाबला किया इसे देखते हुए अब पूरे देश के विपक्षी दलों के नेताओं ने यह प्रण कर लिया है कि वह झुकेंगे नहीं.

रामलीला मैदान से जनता ने बदलाव का दिया है संदेशः सुप्रियो

सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि एक अहंकारी सरकार के अभिमान के खिलाफ हुंकार रामलीला मैदान में दिखा. देश के लोग हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े नजर आए .

कांग्रेस अगर सरयू राय को उम्मीदवार बनाती है तो उनका समर्थनः जेएमएम

एक सवाल के जवाब में सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि धनबाद लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में है. अगर कांग्रेस सरयू राय को ढुल्लू महतो के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारती है तो झामुमो का पूरा समर्थन सरयू राय को रहेगा.

ये भी पढ़ें-

झामुमो का भाजपा पर आरोप: संभावित हार से डरी भाजपा, विपक्ष के प्रत्याशियों के नामांकन करते ही भेजती है ईडी - JMM Targeted BJP

झामुमो की चुनाव आयोग से मांग: इलेक्टोरल बॉन्ड्स के माध्यम से राजनीतिक दलों को मिली चंदे की राशि को आयोग करे जब्त

दिल्ली के रामलीला मैदान से झामुमो ने भी दिखाई ताकत, कल्पना सोरेन ने कहा- झारखंड झुकेगा नहीं, इंडिया रुकेगा नहीं - Kalpana Soren In Ramlila Maidan

ABOUT THE AUTHOR

...view details