झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोबिन हेंब्रम को चने के झाड़ पर चढ़ा रही भाजपा, देर-सवेर उन्हें आएगी सद्बुद्धि- झामुमो - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Political rhetoric between BJP and JMM. झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने बागी तेवर दिखाते हुए राजमहल लोकसभा सीट से ताल ठोक दी है, वो निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरेंगे. इसको लेकर भाजपा और जेएमएम में सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है.

JMM accuses BJP of tricking JMM MLA after Lobin Hembram contests independent in Lok Sabha Election 2024
लोबिन हेंब्रम के राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर भाजपा और जेएमएम में सियासी बयानबाजी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 13, 2024, 7:29 AM IST

Updated : Apr 13, 2024, 7:38 AM IST

लोबिन हेंब्रम को लेकर जेएमएम-बीजेपी में सियासी बयानबाजी

रांची: राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके बोरियो से झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम को लेकर पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने बड़ा बयान दिया है. वहीं भाजपा ने जेएमएम को इस बात पर आत्मचिंतन करने की सलाह दी है कि उनके वरिष्ठ नेता क्यों बगावत पर उतर आए हैं.

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता और केंद्रीय समिति सदस्य मनोज पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोबिन हेंब्रम को चने के झाड़ पर चढ़ा रही है. इसी वजह से वे दिग्भ्रमित हो गए हैं. पार्टी के अनुशासन और पार्टी लाइन का पालन हर किसी को करना पड़ता है. लेकिन पिछले कुछ महीनों से लोबिन हेंब्रम के बयान पार्टी गाइडलाइन के खिलाफ है.

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने लोबिन को लेकर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता द्वारा भाजपा पर लगाये गए आरोपों को निराधार बताया है. भाजपा नेता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि लोबिन हेंब्रम और सीता सोरेन जैसे नेता लंबे समय से सदन के अंदर और बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी ही सरकार को घेरते रहे हैं. झामुमो को भ्रष्टाचार के मामले पर सच बर्दाश्त नहीं हो रहा था, इसलिए झामुमो ने उन्हें पहले ही अलग कर दिया गया था. यह झारखंड मुक्ति मोर्चा के अंदर का मामला है, भाजपा इसमें कहां है?

झामुमो से बागी हुए नेताओं का राज्य की राजनीति में कोई भविष्य नहीं- झामुमो

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ निर्णायक लोकसभा चुनाव के समय ही लोबिन हेंब्रम की बगावत को झामुमो ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. पार्टी नेता मनोज पांडेय ने कहा कि इतिहास गवाह है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा से बगावत करने वाले नेताओं का कोई भविष्य नहीं है.

लोबिन को भी देर-सवेर सद्बुद्धि आएगी- झामुमो

झामुमो नेता मनोज पांडेय ने कहा कि अभी-भी जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम को यह बात समझ में आएगी कि भाजपा की नीति डिवाइड एंड रूल यानी फूट डालो और राज करो की रही है. राज्य में भाजपा की चाल सफल नहीं होगी क्योंकि यहां की जनमानस दिशोम गुरु शिबू सोरेन और युवा ह्रदय सम्राट हेमंत सोरेन पर भरोसा करते हैं. भाजपा के नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि जब निर्दलीय चुनाव जीत कर भी उन्होंने अपनी जीत को गुरुजी के चरणों में समर्पित कर दिया था.

झामुमो को आत्मचिंतन करने की जरूरत- प्रतुल शाहदेव

जेएमएम के आरोपों को भारतीय जनता पार्टी ने खारिज किया है और कहा है कि उनके नेता बागी हैं ये उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झामुमो को आत्मचिंतन करने की जरूरत है कि क्यों उनके वरिष्ठ नेता उलगुलान करने को तैयार हैं.

क्या कहा था लोबिन ने

10 अप्रैल को अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन कर झामुमो के विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा था कि झामुमो अपने नीति और सिद्धांतों से भटक गयी है. राजमहल सीट से निर्दलीय उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए लोबिन हेंब्रम ने कई आरोप अपनी ही पार्टी पर लगाए थे.

इसे भी पढ़ें- राजमहल में बगावत, लोबिन ने झामुमो उम्मीदवार विजय हांसदा के खिलाफ खोला मोर्चा, निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया एलान - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के पहले झामुमो के दो दिग्गजों में घमासान, एक-दूसरे पर लगा रहे गिरगिट की तरह रंग बदलने का आरोप

इसे भी पढ़ें- एनोस एक्का की झारखंड पार्टी ने तीन लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का किया एलान, अन्य दो सीटों पर प्रत्याशियों का फैसला जल्द - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 13, 2024, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details