गिरिडीह:चुनाव प्रचार के अंतिम समय में झारखंड लोकतान्त्रिक क्रन्तिकारी मोर्चा के प्रत्याशी भी पूरी ताकत झोंक चुके हैं. ईटीवी भारत ने गिरिडीह से जेएलकेएम प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया से बात की. नवीन ने कहा कि उनकी पार्टी बहुत ही बेहतर स्थिति में है. उनके सुप्रीमो जयराम महतो मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में हैं. जनता का भी पूरा समर्थन मिल रहा है. इनका दावा है कि डुमरी सीट जयराम महतो भारी मतों से जीतेंगे.
नवीन ने गिरिडीह सदर सीट भी जीतने का दावा किया है. इनका कहना है कि हर वर्ग के लोगों का झुकाव जयराम के प्रति देखा जा रहा है. लोग समझ रहे हैं कि जयराम किस तरह से सूबे की उन्नति का सोच रखे हुए हैं.
भाजपा - जेएमएम के कार्यों पर सवाल
नवीन आनंद ने कहा कि 24 साल तक भारतीय जनता पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने ही शासन किया है. इन 24 सालों में सूबे की स्थिति ठीक नहीं है. अभी तक स्थानीय नीति बनाने में दोनों दल - गठबंधन विफल हैं. इनका कहना है कि गिरिडीह के विधायक ने भी लोगों को ठगने का काम किया है.
महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की जरूरत