चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जननायक जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. बरवाला से जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग ने इस्तीफा दे दिया है. चर्चा है कि वो जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. जोगी राम सिहाग ने लिखा ''मैं व्यक्तिगत कारणों के चलते पार्टी के सभी पदों से मुक्त होना चाहता हूं. कृप्या मुझे पार्टी के सभी पदों/दायित्वों से मुक्त किया जाए.
कौन हैं जोगी राम सिहाग? जोगी राम सिहाग बरवाला से जेजेपी विधायक चुने गए थे. उनका जन्म हरियाणा के हिसार में हुआ. वर्तमान में वो हिसार के बरवाला में रहते हैं. वो 12वीं पास हैं. जोगी राम सिहाग किसान परिवार से आते हैं. साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र पुनिया को हराया था. हिसार की बरवाला विधानसभा सीट से जोगी राम सिहाग 45 हजार से ज्यादा वोटों से जीते थे.
सरदार निशान सिंह ने दिया इस्तीफा: बता दें कि जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया है. पहले निशान सिंह ने मौखिक इस्तीफा दिया था. अब उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को लिखित में इस्तीफा दे दिया है. निशान सिंह ने इस्तीफे में लिखा "मैं निजी कारणों से जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में असमर्थ हूं. आपसे निवेदन है कि जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद से मेरा इस्तीफा स्वीकार करें".