चंडीगढ़ :हरियाणा में बढ़ती क्राइम की घटनाओं को लेकर विपक्ष ने हरियाणा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के सोनीपत में हुए एनकाउंटर पर बोलते हुए हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी पर निशाना साधा है.
दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा सीएम को घेरा :दरअसल हरियाणा के सोनीपत में दिल्ली क्राइम ब्रांच और STF ने मिलकर बड़ा एनकाउंटर करते हुए कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग के 3 शार्प शूटरों को मार गिराया. इसे लेकर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सीएम नायब सिंह सैनी पर निशाना साधते हुए कई सवाल खड़े कर दिए है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्हें मीडिया के जरिए इस एनकाउंटर के बारे में जानकारी मिली. एनकाउंटर दिल्ली एसटीएफ के इनपुट के आधार पर किया गया है. इसमें मारे गए बदमाश दिल्ली के बर्गर किंग हत्याकांड के आरोपी थे. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि आज तक हरियाणा सरकार ने ना तो रविंद्र सैनी हत्या मामले में चारों आरोपी के खिलाफ कोई एक्शन लिया और ना ही संजय गुप्ता के शोरूम पर फायरिंग करने वालों पर एक्शन लिया गया, न तो मांगेराम नंबरदार के घर पर बहादुरगढ़ में गोलियां चलाने वालों पर कोई एक्शन लिया गया और ना ही फरीदाबाद में बीजेपी के सचिव के ऑफिस पर गोली चलाने के मामले में कोई एक्शन लिया गया. लाडवा में बीजेपी नेता के घर पर गोलियां चली, उस पर भी कुछ नहीं हुआ. गोहाना में दूधिए की हत्या पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. पानीपत में दुकानदार पर फायरिंग हुई, उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. टोलकर्मी पर गोलियां चली, उस पर भी एक्शन नहीं हुआ.
"100 दिनों में 200 वारदातें" :दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले 100 दिनों में हरियाणा में 200 से ज्यादा आपराधिक वारदातें हो चुकी है और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को ब्यौरा देना चाहिए कि अब तक इन मामलों में कितने अपराधियों को पकड़ा गया है. क्या दिल्ली एसटीएफ के इनपुट के आधार पर सोनीपत में हुए एनकाउंटर का मुख्यमंत्री श्रेय लेना चाहते हैं, क्या वे लॉ एंड ऑर्डर को इतना आसान समझते हैं.
"हरियाणा में बदमाशों के लिए कोई जगह नहीं ":वहीं हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सोनीपत में हुए एनकाउंटर पर बोलते हुए कहा है कि हरियाणा में बदमाशों के लिए कोई जगह नहीं है और अगर कोई क़ानून को तोड़ने का काम करेगा तो उससे सख़्ती से निपटा जाएगा.