झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेजेएमपी नक्सली संगठन ने डीवीसी को दी चेतावनी, कहा- ग्रामीणों से किए वादे को निभाएं नहीं तो भुगतना होगा गंभीर परिणाम - Naxalite warned DVC company

Naxalite warned DVC company. जेजेएमपी नक्सली संगठन के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है. इस विज्ञप्ति में नक्सली संगठन जेजेएमपी के द्वारा डीवीसी कम्पनी पर ग्रामीणों के साथ विश्वासघात करने और वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया गया है. वहीं कम्पनी को चेतावनी दी गई है कि यदि ग्रामीणों के हक और अधिकार को कंपनी नहीं देती है तो इसका गंभीर परिणाम भुगतना होगा.

jjmp-naxalite-organization-warned-dvc
jjmp-naxalite-organization-warned-dvc

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2024, 6:56 PM IST

लातेहार: शनिवार की रात जेजेएमपी के नक्सलियों ने डीवीसी द्वारा संचालित तुबेद कोलियरी से कोयले की ढुलाई कर रहे वाहनों को रोककर तोड़फोड़ की गई थी. नक्सलियों ने इस दौरान चालकों के साथ मारपीट भी की थी. इसके अलावा वाहनों में लदे कोयला को सड़क पर डंप कर दिया गया था. इस घटना के बाद सोमवार को जेजेएमपी नक्सली संगठन के द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई. विज्ञप्ति के माध्यम से नक्सलियों ने डीवीसी कंपनी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

नक्सली संगठन जेजेएमपी ने विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि डीवीसी कंपनी के द्वारा जमीन अधिग्रहण से पूर्व ग्रामीणों से कई वादे किए गए थे. इनमें सभी गांव को सुविधा संपन्न बनाया जाएगा. सभी ग्रामीणों को उनके जमीन के बदले ससमय मुआवजा दिया जाएगा. ग्रामीणों को पेंशन दी जाएगी. स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाएगा. सभी गांव में बेहतर शिक्षा के लिए स्कूल और अन्य सुविधाएं दी जाएगी. सड़क पर पानी का छिड़काव किया जाएगा जिससे कोयले के डस्ट से ग्रामीणों को परेशानी ना हो. परंतु कंपनी ने आम लोगों से किए गए एक भी वादे को नहीं निभाया है. इसका परिणाम है कि ग्रामीण आज खुद को ठगे महसूस कर रहे हैं.

जेजेएमपी नक्सली संगठन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति
गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी: विज्ञप्ति के माध्यम से नक्सली संगठन जेजेएमपी ने कहा है कि यदि कंपनी जनता के हक और अधिकार के साथ खिलवाड़ करेगी तो संगठन चुप नहीं बैठेगा. जनता का हक छिनने वाले लोगों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आज डीवीसी कंपनी की लापरवाही के कारण एक दर्जन से अधिक गांव के हजारों ग्रामीण बदहाल हो गए हैं. इसलिए यदि कंपनी विस्थापित और प्रभावित ग्रामीणों को सुविधा और हक अधिकार नहीं देती है, तो ग्रामीण और मजदूरों के अधिकार के लिए संगठन कंपनी के खिलाफ फौजी कार्रवाई करेगी.

इधर, नक्सली संगठन जेजेएमपी के द्वारा वाहन के साथ तोड़फोड़ किए जाने की घटना और मारपीट की घटना के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी किए जाने से लोगों में भय का माहौल है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details