भोपाल :कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा मंत्री के बयान पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, '' स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप ने बयान दिया कि अतिथि शिक्षक मेहमान बनकर आए हैं, लेकिन मेहमान तो ये सरकार है. मेहमान बनकर अतिथि शिक्षक नहीं गए थे, सरकार की नीतियों में कमियां थी, इसलिए वे स्कूल शिक्षा मंत्री के पास गए थे. लगातार भर्तियां हो रही हैं, तो उसमें सरकार को अतिथि शिक्षकों के लिए प्रावधान करने चाहिए.''
20 साल से स्कूलों की वहीं हालत : पटवारी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा, '' बीजेपी की सरकार को प्रदेश में 20 साल हो गए, इसके बाद भी बीजेपी प्रदेश की स्कूल शिक्षा व्यवस्था को सुधार नहीं पाई. शिक्षा विभाग के पोर्टल के हिसाब से 47 हजार स्कूलों में सिर्फ एक टीचर हैं. पूरे प्रदेश में 6858 में से 420 स्कूल सिर्फ शिवपुरी में हैं, जहां के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि अतिथि शिक्षकों के साथ न्याय नहीं हुआ तो मैं सडक पर आ जाऊंगा. उन्होंने सरकार गिरा दी, उसी शिवपुरी में यह हालात हैं.