पीलीभीत में मीडिया से बात करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी. पीलीभीत: भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत लोकसभा सीट से उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने बुधवार को नामांकन फाइल किया. उनके नामांकन में शामिल होने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पीलीभीत पहुंचे और एक सभा को संबोधित किया.
भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए वरुण गांधी को लेकर बड़ा बयान जारी किया. कहा कि पार्टी में हर किसी की जिम्मेदारी तय होती है. निश्चित तौर पर वरुण गांधी बीजेपी के नेता हैं और पार्टी ने उनके लिए भी कुछ सोच रखा होगा.
दरअसल, पीलीभीत लोकसभा सीट गांधी परिवार का गढ़ मानी जाती है, लेकिन वरुण गांधी के पार्टी विरोधी बयानों ने भाजपा को इस कदर असहज कर दिया कि भाजपा ने वरुण गांधी के टिकट को काटने का निर्णय ले लिया और कभी राहुल गांधी के करीबी रहे जितिन प्रसाद को भारतीय जनता पार्टी ने पीलीभीत लोकसभा सीट का प्रत्याशी बना दिया.
बुधवार को जितिन प्रसाद ने पीलीभीत लोकसभा सीट पर अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत की. जब मीडिया ने वरुण गांधी का टिकट कटने को लेकर भूपेंद्र चौधरी से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया के तहत वरुण गांधी का टिकट कटा है लेकिन वरुण गांधी बीजेपी के ही नेता है पार्टी में हर किसी की जिम्मेदारी तक होती है इसलिए वरुण गांधी के लिए भी पार्टी ने कुछ सोचा होगा.
जितिन प्रसाद के पीलीभीत लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनने के बाद पार्टी के कई नेता खुद का टिकट न होने के कारण बगावत करने के मूड में नजर आ रहे थे. भूपेंद्र चौधरी ने इन पार्टी के नेताओं से कार्यालय पर बातचीत की और उन्हें पार्टी द्वारा घोषित किए गए प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करने के निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ेंः रामपुर में सपा के दो उम्मीदवार; मोहिबुल्लाह नदवी और आसिम रजा ने कराया नामांकन, बोले- 30 को फाइनल होगा कौन प्रत्याशी