बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान को बताया 'बिहार का भविष्य', कहा- चुनाव में 'चार' नंबर का बन रहा संयोग - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Jitan Ram Manjhi गया लोकसभा सीट के लिए प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. प्रचार अभियान जोर शोर से चल रहा है. नेता अपने-अपने पक्ष में मतदाताओं को लुभा रहे हैं. लोजपा आर प्रमुख चिराग पासवान ने शुक्रवार 12 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पक्ष में चुनावी सभा की. इस मौके पर मांझी ने चिराग पासवान को बिहार का भविष्य बताया. पढ़ें, विस्तार से.

जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 12, 2024, 10:59 PM IST

जीतन राम मांझी.

गया: बिहार के गया में चिराग पासवान ने एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी के समर्थन में शुक्रवार को चुनावी सभा की. चिराग पासवान ने जनसभा में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को जीताने की अपील की. एनडीए के हिन्दुस्तानी आवाम मोर्च के प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार 'चार' का संयोग बन रहा है. चार का संयोग क्या है उन्होंने जनता को समझाया.
मांझी ने लोगों को बताया चार का संयोग: गया के फतेहपुर में चिराग पासवान की चुनावी सभा हुई. इस चुनावी सभा को जीतन राम मांझी ने भी संबोधित किया. जीतन राम मांझी ने चुनावी सभा में मौजूद लोगों को चार का संयोग समझाया. कहा कि बिहार में 40 सीट देने का लक्ष्य है. वही 400 के पार मोदी को पहुंचाना है. 4 जून को रिजल्ट होना है. गया लोकसभा के लिए उनका जो चुनाव चिह्न कड़ाही छाप भी चार नंबर पर है. इस तरह से चार का संयोग बन रहा है. उन्होंने कहा कि यह संयोग उनके पक्ष में है.

सभा में मौजूद लोग.

बिहार के भविष्य हैं चिराग पासवानः जीतन राम मांझी के इस तर्क पर खूब तालियां बजी. जीतन राम मांझी ने सभा में मौजूद लोगों से एनडीए को मजबूत बनाने को कहा. साथ ही उन्होंने चिराग पासवान को बिहार का भविष्य बताया. इस तरह मांझी ने अप्रत्यक्ष रूप से चिराग पासवान को भविष्य में बिहार के मुख्यमंत्री का दावेदार बताया. मांझी ने यह भी कहा कि बिहार के विकास के लिए कड़ाही छाप पर वोट देकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं.

पहले चरण में होगा मतदानः गया में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. यहां प्रचार अभियान जोरों पर है. एनडीए की ओर हम के संयोजक जीतन राम मांझी चुनावी मैदान में हैं. वहीं महागठबंधन की ओर से राजद के खाते में यह सीट गयी है. राजद की ओर सर्वजीत कुमार उम्मीदवार बनाये गये हैं. राजद और हम के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है. 2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो तब यहां से जेडीयू के विजय कुमार ने जीत दर्ज की थी. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के जीतन राम मांझी को हराया था. इस बार यह सीट हम के खाते में गयी है. जदयू के सीटिंग एमपी का टिकट काट दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details