गयाः बिहार के गया लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है. जीतन राम मांझी चुनाव प्रचार के दौरान फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के बतासी और पकड़ी गांव में पहुंचे थे लेकिन वहां के लोगों ने उन्हें इग्नोर करने का काम किया. पकरी गांव में वह पहुंचे तो कुछ लोग ताश खेल रहे थे. ताश खेल रहे लोगों ने मांझी के तरफ देखना भी पसंद नहीं किया. हालांकि मांझी ने इस पर कहा कि उन्हें ताश खेलने दीजिए, क्यों डिस्टर्ब कर रहे हैं?
चुनाव प्रचार में नेता जी को इग्नोरः शनिवार को एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी चुनावी अभियान पर थे. कई गांव में पहुंचकर चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस क्रम में पकड़ी गांव में पहुंचे थे. पकड़ी गांव में पहुंचने के बाद लोगों ने उनका स्वागत किया. समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाए, लेकिन इसके बीच वहां पर कुछ लोग ताश खेल रहे थे. ताश खेलने वाले लोगों से कहा गया कि देखो हमारे दरवाजे पर कौन आए हैं लेकिन ताश खेलने वालों ने इस पर ध्यान नहीं दिया.
'हमें नहीं मिलना है':ताश खेल रहे लोगों ने कहा कि "जिन्हें मिलना है मिलिए हमें नहीं मिलना है." पूर्व सीएम मांझी को सामने देखकर भी बेफिक्र होकर ताश खेलने में लगे रहे. कोई भी झिझक लोगों में नहीं थी. हालांकि मांझी ने इस दौरान कहा कि उन्हें ताश खेलने दीजिए डिस्टर्ब नहीं कीजिए.