जींद:हरियाणा के जींद में जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट अपने हल्के के गांव में लोगों से मिलकर धन्यवादी दौरे कर रही है. साथ ही लोगों की समस्याएं सुनने का काम भी कर रही हैं. शनिवार को क्षेत्र के गांव गत्तोली में पहुंचीं विनेश फोगाट को यहां लोगों ने अपनी समस्याएं बताई. यहां उन्होंने गांव वालों से एक हजार एकड़ जमीन की मांग की है.
विनेश फोगाट ने ग्रामीणों से मांगी जमीन: विनेश फोगाट ने यहां लोगों से बात करते हुए कहा कि जुलाना की जनता ने मुझे विधानसभा भेजने का काम किया है. इसलिए मेरा भी फर्ज है कि मैं भी यहां की जनता के लिए कुछ काम करूं. उन्होंने कहा कि मैं जुलाना विधानसभा में आईएमटी (इंडस्ट्रियल मॉडर्न टाउनशिप) को लाना चाहती हूं. जिससे क्षेत्रवासियों को रोजगार मिल सके. जिसके लिए जुलाना के अंदर एक हजार एकड़ जमीन की जरूरत है.