हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विनेश फोगाट ने जुलाना ग्रामीणों से की 1 हजार एकड़ जमीन की मांग, जानें क्या है वजह - CONGRESS MLA VINESH PHOGAT

जींद के जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने अपने हल्के के ग्रामीणों से जमीन की मांग की है. साथ ही लोगों की समस्याएं सुनी.

Jind Julana Congress MLA Vinesh Phogat
Jind Julana Congress MLA Vinesh Phogat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 15, 2025, 5:25 PM IST

जींद:हरियाणा के जींद में जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट अपने हल्के के गांव में लोगों से मिलकर धन्यवादी दौरे कर रही है. साथ ही लोगों की समस्याएं सुनने का काम भी कर रही हैं. शनिवार को क्षेत्र के गांव गत्तोली में पहुंचीं विनेश फोगाट को यहां लोगों ने अपनी समस्याएं बताई. यहां उन्होंने गांव वालों से एक हजार एकड़ जमीन की मांग की है.

विनेश फोगाट ने ग्रामीणों से मांगी जमीन: विनेश फोगाट ने यहां लोगों से बात करते हुए कहा कि जुलाना की जनता ने मुझे विधानसभा भेजने का काम किया है. इसलिए मेरा भी फर्ज है कि मैं भी यहां की जनता के लिए कुछ काम करूं. उन्होंने कहा कि मैं जुलाना विधानसभा में आईएमटी (इंडस्ट्रियल मॉडर्न टाउनशिप) को लाना चाहती हूं. जिससे क्षेत्रवासियों को रोजगार मिल सके. जिसके लिए जुलाना के अंदर एक हजार एकड़ जमीन की जरूरत है.

ग्रामीण विकास का प्रयास: उन्होंने कहा अगर आईएमटी निर्माण के लिए जमीन दी जाएगी तो जुलाना का विकास होगा. जो यहां के लोगों के ही काम आएगा. उन्होंने कहा कि यहां के युवा रोजगार के लिए दूसरे शहरों में जाकर नौकरी करते हैं. लेकिन हम चाहते हैं कि उन्हें यहीं रोजगार मिले. विनेश ने कहा यहां पर ली जा रही जमीन का उन्हें उचित मुआवजा भी दिया जाएगा. अगर एक साल के अंदर जमीन जरुरत के अनुसार जमीन मिल जाती है, तो वह सरकार के सामने अपना प्रस्ताव रखेंगी और आईएमटी लाने का प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें:नूंह में सिगरेट के पैकेट को लेकर खूनी झड़प, दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे

ये भी पढ़ें:हरियाणा निकाय चुनाव 2025: अंबाला बीजेपी मेयर प्रत्याशी सैलजा ने किया नामांकन दाखिल, अनिल विज भी थे मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details