हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दीवार तोड़कर मकान में जा घुसी कार, धुंध के चलते जींद में बड़ा हादसा - जींद में दीवार तोड़ घर में घुसी कार

Jind Car Accident : सर्दी के सीज़न में अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो ज़रा संभल कर निकलें क्योंकि रास्ते में विजिबिलिटी पुअर है और हादसे होने की आशंका काफी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप गाड़ी चला रहे हैं तो स्पीड पर काबू रखें ताकि जरूरत पड़ने पर फौरन ब्रेक का इस्तेमाल कर सकें. ये सलाह हम आपको इसलिए दे रहे हैं क्योंकि धुंध की चादर के बीच जींद में एक कार दीवार तोड़ते हुए घर में जा घुसी.

Jind Car Accident Entered House After Breaking Wall Dense fog Haryana News
दीवार तोड़कर मकान में घुसी कार

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 31, 2024, 8:20 PM IST

जींद :हरियाणा में सर्दी के सितम के साथ कोहरे का कहर जारी है. धुंध की चादर ऐसी कि सामने का रास्ता तक नज़र नहीं आता. ज़ीरो विजिबिलिटी के चलते गाड़ियों की रफ्तार कम हो जाती है क्योंकि आखिर जान है तो जहान है. लेकिन कितनी भी चेतावनी क्यों ना दी जाए, कितनी भी सतर्कता बरतने की अपील क्यों ना की जाए, कुछ गाड़ियों की स्पीड है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है और नतीजा बड़ा हादसा. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है हरियाणा के जींद में जहां एक तेज़ रफ्तार कार ने धुंध होने के बावजूद स्पीड बरकरार रखी और हो गया बड़ा हादसा.

दीवार तोड़ते हुए घर में घुसी कार :जानकारी के मुताबिक जींद में घनी धुंध छाई हुई थी. विजिबिलिटी ना के बराबर थी और ऐसे में अचानक सेक्टर नौ के टी प्वाइंट पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो जाता है. दरअसल धुंध के बीच रफ्तार में दौड़ रही एक कार मकान की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस जाती है. हादसा कितना खतरनाक था इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जबर्दस्त टक्कर से कार जहां टकराई थी, वहां दीवार पूरी तरह ढह जाती है. हालांकि गनीमत ये रही कि हादसे के दौरान किसी की जान नहीं गई. कार के दीवार में टकराने से कार के एयरबैग खुल गए और ड्राइवर को सिर्फ चोटें आई हैं. उसकी जान बच गई है.

प्रशासन से गुहार, अब तक बेकार :मकान मालिक उदयराम खर्ब के बेटे अनिल ने बताया कि जहां उनका मकान है, वहां सेक्टर 8 और 9 का टी पॉइंट है. इसकी वजह से हादसे होने की आशंका काफी ज्यादा बढ़ जाती है. उन्होंने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई कि वहां पर एक चौक का निर्माण करवा दिया जाए और सड़क के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनाने के साथ सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएं लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती. इस मामले में प्रशासन ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है.

ये भी पढ़ें :रेवाड़ी में कोहरे का कहर! धुंध के चलते पिलर से टकराई कार, बाल बाल बचे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details