रामनगरःविश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी का लुत्फ उठाने का इंतजार रहे पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे फाटो पर्यटन जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. 1 अक्टूबर से फाटो जोन में पर्यटक डे सफारी के साथ ही रात्रि विश्राम का लुत्फ उठा सकते हैं. मॉनसून सत्र के दौरान 30 जून को फाटो जोन को अत्यधिक बारिश के कारण 30 सितंबर तक बंद कर दिया गया था.
एक अक्टूबर मंगलवार सुबह क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट और तराई पश्चिम के डीएफओ प्रकाश आर्य ने पर्यटकों की जिप्सी को हरी झंडी दिखाकर पार्क के अंदर भ्रमण के लिए रवाना किया. फाटो जोन में 50 जिप्सियां सुबह और 50 जिप्सियां शाम की पाली में पर्यटकों को सफारी कराती हैं. पर्यटकों के पसंदीदा फाटो जोन में अक्सर भालू, टाइगर, हाथी समेत कई वन्यजीवों के दीदार होते हैं.
खुल गया कॉर्बेट पार्क का फाटो जोन (VIDEO-ETV Bharat) 35 से ज्यादा पर्यटक कर सकेंगे रात्रि विश्राम: ज्यादा जानकारी देते हुए तराई पश्चिम के डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि विधिवत रूप से फाटो पर्यटन जोन में पर्यटन गतिविधियां शुरू हो गई हैं. इसके साथ ही पर्यटक ट्री हाउस में रात्रि विश्राम का भी लुत्फ उठा सकेंगे. हमारे द्वारा दो अतिरिक्त ट्री हाउस का निर्माण भी किया गया है, जिसमें 35 से ज्यादा पर्यटक फाटो पर्यटन जोन में रात्रि विश्राम कर सकते हैं.
3 महीने बंद रहा फाटो जोन: गौर हो कि उत्तराखंड में बारिश को देखते हुए तराई पश्चिमी ने बड़ा फैसला लिया था. प्रशासन ने 30 जून से 30 सितंबर तक के लिए फाटो पर्यटन जोन में जंगल सफारी बंद कर दी थी. अत्यधिक बरसात को देखते हुए फाटो पर्यटन जोन में रास्ते को दुरुस्त करने का कार्य भी किया गया था. इस कारण 30 सितंबर तक के लिए पर्यटकों की सुरक्षा के चलते फाटो जोन को बंद किया गया था.
ये भी पढ़ेंःअच्छी खबर, कॉर्बेट की तर्ज पर अब फाटो और हाथीडंगर जोन में होगी ऑनलाइन बुकिंग