राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिला समान परीक्षा योजना : जयपुर में 5 से 29 अप्रैल के बीच होगी कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा - JILA SAMAN PARIKSHA YOJANA - JILA SAMAN PARIKSHA YOJANA

Jila Saman Pariksha, प्रदेश में कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए जिला समान परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया गया है. जयपुर में यह परीक्षा 5 अप्रैल से 29 अप्रैल तक होगी.

JILA SAMAN PARIKSHA YOJANA
JILA SAMAN PARIKSHA YOJANA

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 27, 2024, 10:26 PM IST

जयपुर.जिला समान परीक्षा योजना माध्यमिक कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. जयपुर शहर में इन परीक्षाओं का आयोजन 5 अप्रैल से 29 अप्रैल तक होगा. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने आदेश जारी करते हुए सभी संस्था प्रधानों को परीक्षाओं का आयोजन कराने और 2 अप्रैल को केंद्र से प्रश्न पत्र कलेक्ट करने के निर्देश दिए हैं.

ये है योजना : प्रदेश में कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए जिला समान परीक्षा की व्यवस्था कर रखी है. इसके तहत एक ही जिले के सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के छात्रों के लिए गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, अंग्रेजी और हिंदी जैसे विषयों पर आधारित परीक्षण किया जाता है. जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिला समान परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को एक स्तर पर मानकीकृत कर उनकी शैक्षणिक योग्यता को मापना है. आमतौर पर स्कूलों या जिला शैक्षिक अधिकारियों की ओर से इस परीक्षा को आयोजित करते हैं, जिसमें संबंधित जिले के सभी स्कूलों के छात्र भाग लेते हैं. इन परीक्षाओं से छात्रों का शैक्षिक स्तर का आकलन होता है और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए छात्र तैयार होते हैं.

पढ़ें. सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और पीटीआई परीक्षा 31 मार्च को होगी आयोजित, जानिए डिटेल

परीक्षा का समय 3 घंटे 15 मिनट : उन्होंने बताया कि जयपुर में यह परीक्षा 5 अप्रैल से 29 अप्रैल तक होगी. परीक्षा अवधि के दौरान किसी भी तरह की समस्या के लिए नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है. वहीं, मालवीय नगर स्थित महात्मा गांधी राष्ट्रीय विद्यालय को जयपुर जिले का केंद्र बनाया गया है, जहां 2 अप्रैल को सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधानों को प्रश्न पत्र वितरित किए जाएंगे. बता दें कि जिला समान परीक्षा लिखित रूप में आयोजित होती है. इसमें बहुविकल्पी और लघु प्रश्न-उत्तर शामिल होते हैं. इस परीक्षा का समय 3 घंटे 15 मिनट निर्धारित है. जिला समान परीक्षा के टाइम टेबल के बीच ही अंबेडकर जयंती, रामनवमी और रविवार भी रहेंगे. ऐसे में वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम में इन अवकाश का भी ध्यान रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details