कोडरमा: जिले के तिलैया डैम और एनएच 20 से सटे झील रेस्टोरेंट का कायाकल्प किया जाएगा. डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में कई एकड़ में फैले झील रेस्टोरेंट परिसर को सजाया-संवारा जाएगा. झारखंड राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से रांची-पटना एनएच 20 से सटे झील रेस्टोरेंट का संचालन किया जाता था, लेकिन पिछले एक साल से यह रेस्टोरेंट बंद था.
देह व्यापार का मामला उजागर होने के बाद झील रेस्टोरेंट एक साल से था बंद
आपको बता दें कि पूर्व में झील रेस्टोरेंट में देह व्यापार करने का मामला पकड़ा गया था. जिसके बाद रेस्टोरेंट संचालक का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया था और झील रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया था. लेकिन एक बार फिर प्रशासन ने पर्यटन के मद्देनजर झील रेस्टोरेंट को फिर से खोलने का फैसाल लिया है. तकरीबन 80 करोड़ की लागत से इस झील रेस्टोरेंट परिसर का कायाकल्प किया जाएगा.
झारखंड टूरिज्म के पदाधिकारियों के साथ डीसी ने झील रेस्टोरेंट का किया मुआयना
इसे लेकर कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज ने झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के पदाधिकारियों के साथ रेस्टोरेंट परिसर का मुआयना किया और परिसर के कायाकल्प के लिए 15 दिनों के अंदर डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है. रेस्टोरेंट के कायाकल्प के साथ परिसर को अन्य आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. साथ ही यहां पार्क और शादी समारोह आयोजित करने की भी व्यवस्था की जाएगी. तिलैया के झील रेस्टोरेंट को पतरातू रिजॉर्ट के तौर पर तैयार किया जाएगा.
रेस्टोरेंट से दिखता है प्रकृति का मनोरम नजारा