रांची: देहरादून में 33वीं सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. प्रतियोगिता 21 से 26 सितम्बर तक उत्तराखंड के महाराणा प्रताप इंडोर स्टेडियम, राजपुर में आयोजित होगी. झारखंड वुशु एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि झारखंड से 40 सदस्यों वाला दल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हो गया है.
इस दल में 22 पुरुष और 18 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर उत्तराखंड नेशनल गेम्स के लिए खिलाड़ी चयनित किये जाएंगे. 33वीं सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश, सेना और पैरामिलिट्री की टीमें भाग लेंगी.
झारखंड दल में शामिल महिला खिलाड़ी
टीम में शामिल सबिता कुमारी, कंचन तिग्गा, पल्ल्वी गाड़ी, फूल कुमारी बेदिया, तारामुनी बाखला, कविता कुमारी, आस्था उरांव, तनुश्री, सोनाली कुमारी, श्रेया कुमारी, शीतल कुमारी, संजना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रिया गाड़ी, सोनी मिंज, डॉली कुमारी, अंजना कुमारी, तनु कुमारी मेडल के लिए अपना दमखम दिखाएंगी.
पुरुष खिलाड़ियों की लिस्ट
पुरुष टीम में अंकित कुमार, अविनाश गंझु, आकाश उरांव,शिवम उरांव, मनीष मुंडा, साकिब अंसारी, एल प्लेटोदीप सिंह, निशांत तिर्की, दीपक कुमार महतो, सोमनाथ सिंह, आशीष कुमार साहू, शशिकांत महतो, मोहित कुमार, अविनाश कोइरी, फाइम खान, अमन तिवारी, मोहित पाडेया, जेठू गंझु, रोहित कुमार गंझु, हिमांशु सागर, बासुदेव टोप्पो, ललन यादव हैं
एसोसिएशन के महासचिव शैलेंद्र दुबे ने