रांची: बसंत ऋतु का आगमन हो चुका है. इसके बावजूद दिन के वक्त गर्मी महसूस होने लगी है. लेकिन मौसम केंद्र की मानें तो आने वाले पांच दिनों तक खासकर रांची वासियों को धूप और छांव की आंखमिचौनी देखने को मिलेगी. कल यानी 22 फरवरी और 25 फरवरी को गर्जन के साथ हल्की बारिश की पूरी संभावना है. यही नहीं 26 और 27 फरवरी को भी आंशिक बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. लिहाजा, आने वाले सात दिनों तक मौसम में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक एससी मंडल ने यह जानकारी दी है.
मौसम केंद्र के मुताबिक 22 फरवरी को राज्य के उत्तरी, मध्य और दक्षिण-पूर्वी भागों में गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है. 23 फरवरी को दक्षिणी और उत्तर पूर्वी भागों में कहीं कहीं हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. 24 और 25 फरवरी को राज्य के दक्षिणी भागों में हल्की बारिश का अनुमान है. लिहाजा, संथाल के जिलों को छोड़कर राज्य के अधिकांश भागों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. इसी वजह से बढ़ रही गर्मी से थोड़ी निजात मिल सकती है.
पिछले 24 घंटों की बात करें तो जमशेदपुर में सबसे ज्यादा 34.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ है. इसके अलावा पश्चिमी सिंहभूम में अधिकतम पारा 33.1 डिग्री, डाल्टनगंज में 32 डिग्री, पाकुड़ में 31.6 डिग्री, खूंटी में 31.1 डिग्री, जमशेदपुर मं 31 डिग्री, सिमडेगा में 30.9 डिग्री, गुमला में 30.2 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान पहुंच चुका है. रांची में अधिकतम तापमान 29 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है. अगले पांच दिनों तक पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, सिमडेगा, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, पलामू, देवघर, धनबाद में अधिकतम तापमान 30 डिग्री या उससे थोड़ा अधिक रहने की संभावना है.