झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रश्नकाल में विधायी कार्य निपटाने पर भाजपा ने उठाए सवाल, स्पीकर ने बताई वजह - Monsoon Session - MONSOON SESSION

Jharkhand Vidhansabha Monsoon Session. झारखंड विधानसभा में प्रश्नकाल में विधायी कार्य निपटाने पर भाजपा विधयकों ने उठाए सवाल हैं. हालांकि स्पीकर ने विधायकों को इसकी वजह बताई.

Jharkhand Vidhansabha Monsoon Session
स्पीकर रविंद्रनाथ महतो (Jhargov tv)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 2, 2024, 3:40 PM IST

रांची:झारखंड विधानसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान आज सर्वसम्मति से चार विधेयक पारित हो गए. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी और भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 2:00 के बाद विधेयक पर चर्चा होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि हमारे 18 विधायक निलंबित हैं. दूसरी पाली में विधेयक लाए जाते तो उनके सुझाव शामिल हो सकते थे.

नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि झारखंड में पहली बार ऐसी परिपाटी देखने को मिल रही है. प्रश्नकाल को स्थगित कर विधेयक लाना बताता है कि यहां नया इतिहास लिखा जा रहा है. कार्य सूची के अनुसार विधेयक लाया जाना चाहिए था. इस दौरान बीजेपी विधायकों ने सदन में हंगामा किया.

जवाब में स्पीकर रविंद्रनाथ महतो ने कहा कि इसकी जानकारी पहले ही दे दी गई थी. आज शुक्रवार होने की वजह से ऐसी व्यवस्था करनी पड़ी. कार्य सूची में भी इसका जिक्र है. दूसरी पाली में गैर सरकारी संकल्प लिया जाना है. इसके बाद सरकार का उत्तर भी होगा. इस बीच सर्वसम्मति से झारखंड निजी विश्वविद्यालय विधेयक 2024 , झारखंड अग्निशमन सेवा विधेयक 2024, झारखंड कारा एवं सुधारात्मक सेवाएं विधेयक 2024 और झारखंड खनिज धारित भूमि उपकर विधेयक 2024 पारित हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details