झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: झारखंड के चाईबासा से बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी, गढ़वा में भी चल रही तैयारी

झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने के लिए पीएम मोदी चाईबासा आने वाले हैं. इसे लेकर तैयारियों शुरू कर दी गई है.

PM Modi Visit Of Jharkhand
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 30, 2024, 2:29 PM IST

Updated : Oct 30, 2024, 4:18 PM IST

रांची/गढ़वा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के चाईबासा से बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. इसे लेकर पीएम मोदी का झारखंड दौरा शीघ्र होने वाला है. हालांकि अभी तक तिथि की घोषणा नहीं हुई है. चाईबासा में पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी पुष्टि असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा तैयारियों का जायजा लेने के लिए चाईबासा पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि चाईबासा में पीएम मोदी एक और बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे.

जानकारी देते पलामू प्रमंडल के भाजपा प्रभारी विकास कुमार प्रीतम. (वीडियो-ईटीवी भारत)

गढ़वा भी आ सकते हैं पीएम

इधर, झारखंड के गढ़वा में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम होने की संभावना है. इसे लेकर जिला भाजपा कमेटी के नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं. पीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर शहर के चेतना इलाके में एक निजी मैदान का चयन किया है. सब कुछ ठीक रहा तो प्रधानमंत्री चार नवंबर को गढ़वा पहुंच सकते हैं. संभावना है कि यहां पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे.

तैयारियों में जुटे बीजेपी नेता

पीएम मोदी के गढ़वा में संभावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा की एक बड़ी बैठक होने वाली है. इस सभा मे पलामू प्रमंडल के सभी भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. यह जानकारी पलामू प्रमंडल के भाजपा प्रभारी विकास कुमार प्रीतम ने दी है. उन्होंने कहा कि अभी यह संभावित कार्यक्रम है. अधिकारियों के सभा स्थल के निरीक्षण के बाद ही कल के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: झारखंड दौरे पर आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चार नवंबर गढ़वा या पलामू में होगी सभा!

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 जीतने के लिए बीजेपी का वॉर रूप तैयार, जानिए इसमें क्या है

BJP star campaigner list: पीएम मोदी समेत 40 नेता झारखंड में एनडीए के लिए करेंगे प्रचार, बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

Last Updated : Oct 30, 2024, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details