रांचीः 68वीं राष्ट्रीय स्कूल अंडर 19 हॉकी प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने बता दिया कि इस राज्य को हॉकी की नर्सरी क्यों कहा जाता है. रांची के जयपाल सिंह मुंडा हॉकी स्टेडियम में रविवार की शाम झारखंड ने दोनों वर्गों में चैंपियनशिप अपने नाम किया.
बालिका वर्ग के फाइनल मैच में झारखंड की टीम ने ओडिशा को 7-1 से हराकर विजेता ट्रॉफी हासिल की. झारखंड के लिए स्विटी डुंगडुंग ने तीन, रीना कुल्लू ने दो और एस्टर होरो और सलोमी ने एक-एक गोल किए. बालक वर्ग में झारखंड और चंडीगढ़ के बीच कांटे की टक्कर हुई. फाइनल मुकाबले में अंतिम समय में एडिसन मिंज ने गोल दागकर झारखंड की झोली में चैंपियन ट्रॉफी डाल दी.
दोनों वर्गों में उत्तर प्रदेश की टीम तीसरे स्थान पर रही. तीसरे स्थान के लिए खेले गए बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश ने पंजाब को 5-0 से और बालिका वर्ग में गुजरात को 3-1 से पराजित किया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह और पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया. इस मौके पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी एसडी तिग्गा, डीएसई बादल राज, जेईपीसी के कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह, सीईओ रजनीश कुमार सहित खेल कोषांग के पदाधिकारी मौजूद रहे.
समापन समारोह में लोक कलाकारों ने बांधा समां