झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड राज्य कर्मियों को जल्द मिलेगा 'स्वास्थ्य बीमा योजना' का लाभ, सीएम हेमंत सोरेन ने दी सहमति - HEALTH INSURANCE SCHEME

झारखंड राज्य कर्मियों को जल्द 'स्वास्थ्य बीमा योजना' का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रस्ताव को सहमति दे दी है.

HEALTH INSURANCE SCHEME
सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 15 hours ago

Updated : 6 hours ago

रांची: झारखंड के राज्यकर्मियों के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 'राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना' लागू किए जाने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है. अब शीघ्र ही इस आशय का प्रस्ताव मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक में लाया जाएगा. कैबिनेट की स्वीकृति के बाद झारखंड में 'राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना' को लागू कर दिया जाएगा.

जुलाई 2023 में राज्य कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने का था सरकार का संकल्प

झारखंड के सभी राज्य कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने के लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड ने प्रस्ताव रखा था. संकल्प सं०-185 (13) 31.07.2023 द्वारा राज्य के कार्यरत, सेवानिवृत्त कर्मियों, पदाधिकारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिए जाने का प्रस्ताव पूर्व में कुछ त्रुटियों की वजह से योजना का लाभ राज्य कर्मियों को नहीं मिल पा रहा था. अब स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा इन सभी त्रुटियों का पूर्ण निराकरण कर लिया गया है और शीघ्र यह योजना झारखंड में लागू कर दी जाएगी.

किन्हें मिल सकेगा योजना का लाभ

'राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना' अंतर्गत राज्य विधान सभा के वर्तमान सदस्य, राज्य की सभी सेवाओं के कर्मियों, सेवानिवृत कर्मियों तथा उनके परिवार के उन पर आश्रित सदस्यों, जिनमें उनके पति, पत्नी, पुत्र, वैध दत्तक पुत्र (25 वर्ष की आयु तक बशर्ते बेरोजगार हो), पुत्री (अविवाहित, विधवा, परित्यक्ता पुत्री) नाबालिग भाई और अविवाहित बहन के साथ आश्रित माता-पिता (प्रतिमाह 9000/- और उस पर तत्समय अनुमान्य महंगाई राहत से कम पेंशन प्राप्त करने वाले) शामिल होंगे.

कितनी राशि की होगी स्वास्थ्य बीमा

झारखंड राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 05 लाख रुपये प्रतिवर्ष की अधिसीमा के अंतर्गत 'स्वास्थ्य बीमा' प्रदान किया जाएगा, गंभीर बीमारियों के मामलों में 10 लाख रुपया तक का हेल्थ कवरेज मिल सकेगा. इस योजना के तहत राज्य कर्मियों, सेवानिवृत्त कर्मियों के दिव्यांग आश्रितों को आजीवन स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान किया जाएगा.

गंभीर बीमारियों के मामलों में 10 लाख रुपए तक हेल्थ कवरेज

राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत लाभार्थी राज्यकर्मियों एवं उनके आश्रितों को एक परिवारिक ईकाई मानते हुए प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा. चिन्हित गंभीर बीमारी, जो Annexure "A" के रूप में संलग्न है, के मामले में चिकित्सा प्रदान करने वाले संबंधित अस्पताल की अनुशंसा पर 50 करोड़ रुपए के संधारित कॉरपोरेट बफर (Corporate Buffer) में से ऐसी गंभीर बीमारियों की चिकित्सा पर 05 लाख रुपए तक की अतिरिक्त अधिसीमा अर्थात कुल 10 लाख रुपए की अधिसीमा तक की चिकित्सा पर हुए व्यय का वहन किया जाएगा. झारखंड स्टेट आरोग्य सोसायटी के स्तर पर किसी बीमित कर्मी के बीमा राशि से अधिक राशि का चिकित्सा व्यय होने की स्थिति में अतिरिक्त चिकित्सा व्यय वहन के लिए एक कॉरपस फंड (Corpus Fund) संधारित किया जाएगा, जिससे ऐसे मामलों में भुगतान किया जा सकेगा.

पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा से अस्पताल जाकर मिलें हेमंत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मेडिका अस्पताल पहुंच कर लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री कड़िया मुंडा से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य तथा इलाज से संबंधित जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कड़िया मुंडा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

ये भी पढ़ें:

चंपाई सरकार का बड़ा फैसला, वर्ष 2024-25 में साढ़े तीन लाख की जगह बनेगा साढ़े चार लाख अबुआ आवास, ध्वनिमत से बजट पारित

सीएम ने 24 हजार से ज्यादा लोगों को दी अबुआ आवास की सौगात, तीन जिलों के लाभुकों के बीच बांटे स्वीकृति पत्र

Last Updated : 6 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details