झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी चला रही वसूली रैकेट, चुनाव में लाभ के लिए कराया कांग्रेस का खाता सीज- राजेश ठाकुर - Congress press meet in Jharkhand - CONGRESS PRESS MEET IN JHARKHAND

Congress targeted BJP and Central Government. इलेक्टोरल बॉन्ड और कांग्रेस का खाता फ्रिज करने के मामले को लेकर पूरे झारखंड में कांग्रेस प्रेस वार्ता कर केंद्र और भाजपा पर प्रहार कर रही है. इसी कड़ी में रांची में झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

Jharkhand state Congress President targeted BJP and Central Government in Ranchi
इलेक्टोरल बॉन्ड और कांग्रेस का खाता फ्रिज करने के मामले को लेकर पूरे झारखंड में कांग्रेस की प्रेस वार्ता

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 24, 2024, 5:44 PM IST

Updated : Mar 24, 2024, 9:05 PM IST

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का बयान

रांची: कई दिनों के दिल्ली प्रवास बाद रांची लौटे झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने रविवार को पार्टी ऑफिस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले साजिश रचकर AICC का बैंक खाता सीज किया गया है ताकि चुनाव में हमें परेशानी हो. उन्होंने कहा कि शायद भाजपा के नेताओं को यह पता नहीं है कि जब जनता चुनाव लड़ती है तब रुपये-पैसे की जरूरत छोटी पड़ जाती है.

रांची में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा के खिलाफ इस बार देश और राज्य की जनता चुनाव लड़ेगी और उसे हराएगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि अपनी संभावित हार को सामने देख भाजपा ने मुख्य विपक्षी दल को असहाय बनाकर चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई है, जिसमें वह फेल होंगे.

कांग्रेस का बैंक खाता सीज करना लोकतंत्र को सीज करने की कोशिश

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र पर किस प्रकार का खतरा मंडरा रहा है. इसका उदाहरण है कि एक चुनी हुई सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और दूसरी प्रमुख पार्टी का बैंक खाता सीज कर देना. प्रदेश अध्यक्ष ने बैंक खाते के सीज होने से उभरने वाली परिस्थिति का जिक्र करते हुए लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपनी भूमिका निभाने का आग्रह मीडिया संस्थानों से किया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पिछले एक महीने से हमारे अपने बैंक अकाउंट्स में पड़े हुए 285 करोड़ रुपए का हम इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. हम लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए, पब्लिसिटी के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अंदर स्लॉट बुक करने हैं. अखबारों के माध्यम से बताते कि कैसे मोदी सरकार ने जनता को ठगा है. लेकिन पैसे के अभाव में हम वो नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि अब हम सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच जाएंगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 2017-18 के एक केस को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 2017-18 के बेसिस पर सात साल बाद हमारे बैंक खाते को फ्रिज किए हैं. जो पेनाल्टी लगना था वह सिर्फ 14 लाख 40 हजार का होता लेकिन हमारा 285 करोड़ सीज किया हुआ है.

इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के जरिए भाजपा चला रही वसूली रैकेट

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2018 से वर्ष 2024 के बीच, भाजपा को चुनावी बॉन्ड में कुल 16,518 करोड़ रुपये में से 8,252 करोड़ की राशि मिली. कांग्रेस पार्टी को केवल 1,950 करोड़ रुपये मिले और इसे भी फ्रीज कर दिया गया है. जबकि भाजपा अपनी लूट को खर्च करने के लिए स्वतंत्र है.

राजेश ठाकुर ने कहा कि कई पार्टियों को चुनावी बॉन्ड के माध्यम से धन प्राप्त हुआ, क्योंकि सभी दानदाताओं ने गुमनाम रूप से धन देना पसंद किया. सभी विपक्षी दलों को चंदा स्वेच्छा से मिला लेकिन भाजपा ने सरकार में रहने का फायदा उठाते हुए उगाही की है. उसने ईडी, सीबीआई, आयकर जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया और डरा धमका कर पैसे बटोरे. यह एक तरह की ब्लैकमेलिंग है.

तीन अवैध रास्ते का उपयोग भाजपा ने चुनावी बॉन्ड जुटाने के लिए किया

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि हफ्ता वसूली ईडी, सीबीआई या आयकर का उपयोग करके किया गया. किसी कंपनी पर छापा मारना और फिर कंपनी को छोड़ने के लिए हफ्ता मांगना चुनावी बॉन्ड के रूप में लेना, यही भाजपा की शैली बन गयी. इस तरह 94 कंपनियों को निशाना बनाया गया, जिनमें शीर्ष 30 दाताओं में से 14 ऐसे ही थे. एंजेंसियों की जांच रिपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली चुनावी ट्रस्ट योजना से दान देने वाली 30 कंपनियों ने एजेंसियों द्वारा रेड पड़ने के बाद दान दिया था.

'चंदा दो, धंधा लो'

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कुछ मामलों में कंपनियों ने दान दिया और फिर बदले में ठेके प्राप्त किए. जबकि अन्य मामलों में उन्हें ठेके मिले और फिर दान के रूप में रिश्वत दी गई. 37 व्यापारिक समूहों ने चुनावी बॉन्ड के रूप में दान दिया, जिसके बाद उन्हें 04 लाख करोड़ रुपये की 243 परियोजनाएं सौंपी दी गई. 4,000 करोड़ रुपये का चंदा के बदले 4 लाख करोड़ का धंधा दे दिया गया.

राजेश ठाकुर ने कहा कि इतना ही नहीं चंदे के धंधे में भाजपा ने लोगों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ किया. सात दवा कंपनियों की खराब गुणवत्ता वाली दवाओं के लिए जांच को चुनावी बॉन्ड खरीद के बाद क्या हुआ, यह कोई नहीं जानता है. दवाओं में व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले उत्पाद जैसे कफ सिरप, रक्तचाप की दवा और सीओवीआईडी- 19 उपचार रेमेडिसविर शामिल हैं. भाजपा ने नकदी जुटाने के लिए आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ क्या समझौते किए.

'शेल कंपनियों ने दिया दान'

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 29 संदिग्ध शेल कंपनियां हैं. जिन्होंने इलेक्टोरल बांड्स के माध्यम से दान दिया. दान करने वाली इन कंपनियों में से 19 को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) का उल्लंघन करने के “उच्च जोखिम“ के कारण वित्त मंत्रालय की सूची में रखा गया था. ऐसे में कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, पहले अंग्रेजों को देश से भगाकर पार्टी ने भारत को आजाद कराया है, अब देश को बचाने का काम करेगी.

गोड्डा में दीपिका और अमित आमने-सामने

इलेक्टोरल बॉन्ड और कांग्रेस पार्टी के खाता फ्रिज करने के मामले को लेकर गोड्डा में भी सियासत गर्म है. कांग्रेस विधायक ने दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि ये सरकार इलेक्टोरल बांड्स के नाम पर हफ्ता वसूली कर रही है. पहले ईडी, सीबीआई और आईटी से रेड करवाई जाती है और फिर इलेक्टरोरल बांड्स के नाम पर पैसा लेकर उन्हें छोड़ जाता है. भाजपा सरकार की तानाशाही द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है और वो चाहती है कि कोई चुनाव नहीं लड़े. इसके कांग्रेस के खाते को आईटी सेल के माध्यम से फ्रिज कर दिया गया है.

भाजपा विधायक ने दिया जवाब

इसको लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व गोड्डा विधायक अमित मंडल ने कांग्रेस को तगड़ा जवाब दिया है. अमिड मंडल ने कहा कि कांग्रेस का आरोप तथ्यहीन है जो कार्रवाई आईटी के द्वारा की गई है वह नियम संगत और संविधान के दायरे में है. कांग्रेस ने लगातार नोटिस के बाद भी टैक्स नहीं भरा, इसके कारण ये कार्रवाई की गई है. कांग्रेस इसके लिए भाजपा को दोषी ठहरा रही है और जगह जगह विधवा विलाप कर रही है.

इसे भी पढ़ें- इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में भाजपा पर आक्रमक हुई कांग्रेस, कहा- चंदा दो और धंधा करो है भाजपा की नीति!

इसे भी पढे़ं- जेएमएम को भी इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से मिले पैसे, जानिए अपनी पार्टी और बीजेपी को मिले चंदे पर क्या है नेताओं की राय

इसे भी पढ़ें- आरोपों के घेरे में कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह, पेनड्राइव में ऑडियो लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष पहुंची बीजेपी - BJP accused Deepika Pandey

Last Updated : Mar 24, 2024, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details