रांची: मकर संक्रांति के दिन भगवान भास्कर के उत्तरायण होने के साथ ही सनातन धर्म में शुभ कार्य का द्वार खुल गया है. मंगल कामना के साथ लोग शुभ कार्यों में जुट गए हैं. इस साल की मकर संक्रांति को प्रयागराज में लगे महाकुंभ ने और भी खास बना दिया है. नेक मनोकामना के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई जा रही है.
झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो भी इस पुण्य के भागी बने हैं. उन्होंने मकर संक्रांति के दिन संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए उन्हें अपनी भावनाएं भी प्रकट की है. स्पीकर ने लिखा है कि 'विश्व के विशालतम सांस्कृतिक समागम महाकुंभ के दूसरे दिन आज पवित्र संगम में डुबकी लगाई. पूजा अर्चना कर भगवान सूर्य से झारखंड वासियों की समृद्धि, खुशहाली और कल्याण की प्रार्थना की. महाकुंभ हमारी हजारों साल पुरानी आस्था, धार्मिक संस्कृति और आध्यात्मिक परंपरा से जुड़ा मानवता का उत्सव है'.
इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रकृति और लोक उत्सव का महापर्व सोहराय, टुसू परब, बुरु मागे परब और मकर संक्रांति का जिक्र करते हुए राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में कहा है कि 'सूर्य के उत्तरायण होने का यह पावन पर्व आपके जीवन में नई ऊर्जा, अपार समृद्धि और असीम उत्साह का संचार करे'.