झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के स्पीकर ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, राज्य में सोहराय, टुसू और मकर संक्रांति की धूम - SPEAKER RABINDRANATH MAHATO

झारखंड के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने मकर संक्रांति के मौके पर प्रयागराज में डुबकी लगाई.

RAVINDRANATH MAHATO IN RANCHI
झारखंड स्पीकर ने आस्था की डुबकी लगाई (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 14, 2025, 6:39 PM IST

रांची: मकर संक्रांति के दिन भगवान भास्कर के उत्तरायण होने के साथ ही सनातन धर्म में शुभ कार्य का द्वार खुल गया है. मंगल कामना के साथ लोग शुभ कार्यों में जुट गए हैं. इस साल की मकर संक्रांति को प्रयागराज में लगे महाकुंभ ने और भी खास बना दिया है. नेक मनोकामना के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई जा रही है.


झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो भी इस पुण्य के भागी बने हैं. उन्होंने मकर संक्रांति के दिन संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए उन्हें अपनी भावनाएं भी प्रकट की है. स्पीकर ने लिखा है कि 'विश्व के विशालतम सांस्कृतिक समागम महाकुंभ के दूसरे दिन आज पवित्र संगम में डुबकी लगाई. पूजा अर्चना कर भगवान सूर्य से झारखंड वासियों की समृद्धि, खुशहाली और कल्याण की प्रार्थना की. महाकुंभ हमारी हजारों साल पुरानी आस्था, धार्मिक संस्कृति और आध्यात्मिक परंपरा से जुड़ा मानवता का उत्सव है'.


इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रकृति और लोक उत्सव का महापर्व सोहराय, टुसू परब, बुरु मागे परब और मकर संक्रांति का जिक्र करते हुए राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में कहा है कि 'सूर्य के उत्तरायण होने का यह पावन पर्व आपके जीवन में नई ऊर्जा, अपार समृद्धि और असीम उत्साह का संचार करे'.


वहीं रांची के भाजपा विधायक और वरिष्ठ नेता सीपी सिंह ने आशीर्वाद वाटिका, मकचुंद टोली, चुटिया में रांची नगर निगम के वार्ड नंबर 13, 14 और 46 में कार्य करने वाले सभी सफाई कर्मियों के बीच भोजन, तिलकुट, गुड़, दही और चूड़ा का वितरण किया.

ये भी पढ़ें-मकर संक्रांति पर बासुकीनाथ धाम मंदिर में उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं ने की सुख-समृद्धि की कामना

मकर संक्रांति पर देवघर के बाबा मंदिर में भक्तों की भीड़, भोलेनाथ पर चुड़ा-दही और तिल के लड्डू किए अर्पण

मकर संक्रांति के मौके पर नदी घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details