झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईडी कार्रवाई से संकट में सीएम, सत्ताधारी दल के विधायकों को बैग एंड बैगेज के साथ तैयार रहने का निर्देश!

Stir at CM House in Ranchi. दिल्ली में सीएम आवास पर ईडी की कार्रवाई से झारखंड में सियासी हलचल काफी बढ़ गयी है. 30 और 31 जनवरी, ये दो दिन झारखंड के लिए अहम होने वाला है. सत्तारूढ़ दल के विधायक मंत्रियों को रांची में रहने का निर्देश दिया है.

Jharkhand ruling party MLA minister instructed to stay in Ranchi over ED action on CM Hemant Soren
सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई को लेकर झारखंड सत्तारूढ़ दल के विधायक मंत्रियों को रांची में रहने का निर्देश

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 30, 2024, 6:58 AM IST

Updated : Jan 30, 2024, 8:36 AM IST

सीएम हाउस में मीटिंग, जानकारी देते विधायक

रांचीः सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी की दबिश के बाद झारखंड की सियासत में खलबली मची हुई है. सोमवार को सीएम आवास पर दिनभर सत्ताधारी दल के विधायकों और मंत्रियों का आना-जाना लगा रहा. सूत्रों से जानकारी मिली है कि सभी विधायकों को बैग एंड बैगेज के साथ तैयार रहने को कहा गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सत्ताधारी दल के सभी विधायकों को किसी सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया जा सकता है, इसकी वजह से कई विधायक पशोपेश में भी हैं. लिहाजा मंगलवार और बुधवार का दिन झारखंड के लिए बेहद अहम होने वाला है.

पहले भी हो चुकी है कवायदः इस तरह की कवायद पूर्व में भी हो चुकी है, जब ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग की चिट्ठी राजभवन पहुंची थी, तब सीएम आवास पर कई बसें मंगवाई गई थीं. एक दिन सभी विधायक और मंत्रियों को खूंटी के लतरातू डैम की सैर करवाई गई थी. उसके बाद सभी को कड़ी सुरक्षा के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक रिसॉर्ट में ठहराया गया था. आशंका जताई जा रही है कि वर्तमान हालात में फिर उसी तरह की कवायद दोहराने की तैयारी चल रही है लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विधायकों को आखिर कहां ले जाया जाएगा क्योंकि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में अब कांग्रेस की सरकार नहीं है. ऐसे में सिर्फ पश्चिम बंगाल एक बड़ा विकल्प के रूप में दिख रहा है, संभावना यह भी जताई जा रही है कि विधायकों को तेलंगाना भी शिफ्ट किया जा सकता है.

रांची में सीएम हाउस पर हुई बैठक की जानकारी देते संवाददाता भुवन किशोर झा

सीएम हाउस में गहमागहमीः ईडी की कार्रवाई तेज होता देख सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के सभी विधायकों को 31 जनवरी तक रांची में रहने को कहा गया है. मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार देर शाम तक चली बैठक में मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गैर-मौजूदगी में हुई इस बैठक में सीएम को लेकर मीडिया में आ रही खबर पर चर्चा होती रही.

जानकारी के मुताबिक सत्तारूढ़ दल के कुछ विधायक द्वारा बैठक में यह भी सुझाव दिए गए कि विकट स्थिति का सामना करने से पहले प्लान बी तैयार रखना चाहिए. सीएम आवास पर करीब तीन घंटे तक चली, इसके बाद बाहर निकल रहे विधायक-मंत्री मीडिया से दूरी बनाते नजर आए. बीजेपी द्वारा सीएम को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर पलटवार करते हुए विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री के बारे में जिस तरह से दुष्प्रचार बीजेपी द्वारा किया जा रहा है वह ठीक नहीं है. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि जिस तरह की परिस्थितियां हैं उससे हम सभी वाकिफ हैं ऐसे में हम सभी एकजुट हैं और हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं. सीएम आवास पर हुई इस बैठक में मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर, बेबी देवी, विधायक सरफराज अहमद, इरफान अंसारी, मथुरा महतो सहित 30 से अधिक विधायक-मंत्री मौजूद रहे.

कांग्रेस प्रभारी गुलाम करेंगे विधायक दल की बैठकः ईडी कार्रवाई के बीच सोमवार देर शाम कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर रांची पहुंचे. मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. जिसमें ताजा राजनीतिक परिस्थिति और राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस विधायक के साथ बैठक होगी. इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के दसवें समन का जवाब देते हुए 31 जनवरी को पूछताछ के लिए तारीख निर्धारित की है. बता दें कि ईडी की कारवाई के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रांची वापस लौटने के बारे में तरह की चर्चा चल रही है. वैसे जेएमएम के नेताओं द्वारा यह बताया जा रहा है कि अभी वे दिल्ली में हैं और जल्द ही लौटेंगे.

इसे भी पढ़ें- रांची में सीएम आवास पर जुटे मंत्री, विधायक और नेता, आगे की रणनीति पर मंथन

इसे भी पढ़ें- सीएमओ ने भेजा ईडी को पत्र, 31 जनवरी को सीएम हेमंत से पूछताछ के लिए दिया गया समय

इसे भी पढ़ें- 12 घंटे की तलाशी के बाद सीएम हेमंत के दिल्ली स्थित आवास से निकली ईडी की टीम, कई जरूरी दस्तावेज भी ले गई साथ

Last Updated : Jan 30, 2024, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details