रांची: झारखंड में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को एक से चार विधायकों वाली पार्टी बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रदेश अध्यक्ष और विधायक संजय सिंह यादव ने विधानसभा चुनाव के नतीजों, झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल के भविष्य की रणनीति, सरकार से अपेक्षाएं और छतरपुर से चुनाव जीत कर नई सरकार में वित्त मंत्री बने राधाकृष्ण किशोर के बारे में खुलकर बात की. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि राधाकृष्ण किशोर चाहे जो बयान दें, लेकिन उनका दिल जानता होगा कि वह राष्ट्रीय जनता दल के वोट से ही जीतें हैं.
गौरतलब हो कि छतरपुर से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीतने के बाद ईटीवी भारत से पांच दिसंबर को एक्सक्लूसिव बातचीत में राधाकृष्ण किशोर ने कहा था कि उन्हें चुनाव में भाजपा के साथ-साथ राजद से भी मुकाबला करना पड़ा.
राजद राज्यभर में चलाएगा सदस्यता अभियान
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि झारखंड में राजद को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा. इसके लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर काम करने वाले नेताओं पर कार्रवाई भी होगी और नए लोगों को मौका दिया जाएगा.
कम सीटों पर लड़े, पर हमारा स्ट्राइक रेट अच्छा
राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हम भले ही कम सीटों पर चुनाव लड़े, लेकिन हमारा स्ट्राइक रेट अच्छा रहा है. हम कम सीटों पर चुनाव लड़ते हैं इसलिए कम सीटें जीतते हैं. हम जब ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे तो संगठन में भी फैलाव होगा और सीटें भी बढ़ेंगी.