रांची:झारखंड लोक सेवा आयोग यानी जेपीएससी एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर नहीं, बल्कि आयोग में अध्यक्ष का पद पिछले छह महीने से खाली होने की वजह से है. हालत यह है कि सरकार जल्द अध्यक्ष की नियुक्ति होने का भरोसा जरूर दे रही है, मगर अभी तक ना तो अध्यक्ष की नियुक्ति हुई और ना ही कार्यवाहक अध्यक्ष बनाकर लंबित परीक्षा के रिजल्ट जारी किए गए. ऐसे में छात्र आंदोलन पर उतारू हैं और सरकार अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर आश्वासन पर आश्वासन देने में जुटी है.
इन सब उलझनों के बीच आयोग में आधा दर्जन से अधिक परीक्षाएं लटकी हुई हैं.सबसे ज्यादा हास्यास्पद स्थिति जेपीएससी की 11वीं से 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की है, जो 22 से 24 जून तक आयोजित हुई थी.पिछले छह महीने से रिजल्ट की प्रत्याशा में छात्र सरकार और आयोग के दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं. जाहिर तौर पर तैयार रिजल्ट जारी नहीं होने पर सवाल उठने लगे हैं.
छात्रों ने दी आत्मदाह की धमकी
छात्र आंदोलन की राह पर हैं, वहीं आयोग चुप्पी साध रखी है. जबकि आयोग के द्वारा मुख्य परीक्षा का परिणाम अगस्त के दूसरे सप्ताह में जारी करने संबंधी सूचना 31 जुलाई 2024 को ही सूचना सार्वजनिक की गई थी. सरकार और आयोग के उदासीन रवैये से नाराज जेपीएससी छात्र लगातार आंदोलन करते रहे हैं और एक बार फिर 15 जनवरी के बाद आयोग कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने की धमकी दी है.
छात्रों की पीड़ा
इस संबंध में छात्र नेता सत्यनारायण शुक्ला ने साफ तौर पर कहा कि यदि 14 जनवरी तक सरकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं करती है तो 15 जनवरी के बाद जेपीएससी के छात्र आत्मदाह करने को मजबूर हो जाएंगे. जेपीएससी अभ्यर्थी परवेज आलम कहते हैं कि अध्यक्ष नहीं होने की वजह से न केवल जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, बल्कि सीडीपीओ, लैब टेक्नीशियन, सहायक प्रोफेसर जैसी परीक्षाएं नहीं हो पा रही हैं. सरकार को चाहिए कि अविलंब या तो अध्यक्ष की नियुक्ति करें, नहीं तो विकल्प के रूप में किसी सदस्य को कार्यवाहक अध्यक्ष ही बना कर आयोग का कामकाज चलाए.
वहीं इस संबंध में एक अन्य जेपीएससी छात्र अभिषेक कुमार कहते हैं कि हाईकोर्ट ने भी जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति जल्द से जल्द करने का निर्देश सरकार को दिया था. इसके बावजूद 6 महीने से आयोग अध्यक्ष विहीन है. जिसकी वजह से आधा दर्जन से अधिक परीक्षाएं लंबित पड़ी हुई हैं और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.