झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट पर झारखंड पुलिस, रांची और दुमका पर विशेष नजर - REPUBLIC DAY 2025

झारखंड में गणतंत्र दिवस को लेकर राज्य पुलिस अलर्ट पर है. रांची और दुमका के साथ अन्य जिलों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.

Jharkhand police on alert for Republic Day 2025
गणतंत्र दिवस को लेकर राज्य पुलिस अलर्ट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2025, 6:12 PM IST

रांचीः गणतंत्र दिवस के अवसर पर असामाजिक तत्व या फिर नक्सली संगठन कोई बाधा उत्पन्न ना कर सके. इसके लिए झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों में हर तरह की सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.

अलर्ट पर राज्य पुलिस

पूरे राज्य में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए लोगों में बेहद उत्साह है. वहीं दूसरी तरफ झारखंड पुलिस पूरी तरह से गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट है. खास कर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष नजर रखी जा रही है, नक्सल इलाकों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही. इसके साथ ही सुरक्षाबलों के मूवमेंट को लेकर भी सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है.

काला झंडा फहराने की कोशिश करते हैं नक्सली

हथियार के बल पर सत्ता हथियाने का ख्वाब देखने वाले नक्सली संगठन अक्सर गणतंत्र दिवस के अवसर पर काला झंडा फहराने से लेकर बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाने की साजिश करते हैं. इसे देखते हुए नक्सल प्रभावित जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही. झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया की नक्सल प्रभावित जिलों के साथ-साथ सामान्य जिलों में भी पुलिस को लगातार गश्त करने की हिदायत दी गई है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी आदेश जारी कर नक्सलियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई है.

दुमका-रांची में भी सुरक्षा कड़े इंतजाम

पूरे झारखंड में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा लेकिन राजधानी रांची और दुमका में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन विशेष होता है. राजधानी रांची में राज्यपाल झंडा फहराएंगे, वहीं दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडोत्तोलन करेंगे. ऐसे में दोनों जगहों की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. राजधानी और उप राजधानी दोनों जगह सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है, ट्रैफिक रूट का भी निर्धारण कर दिया गया है.

200 जवानों के जिम्मे मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा

राजधानी रांची में भी गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होना है. इसे देखते हुए मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा 200 पुलिस बलों के हवाले होगा. इसके अलावा सादे लिबास में भी जवान तैनात रहेंगे.

रात में चल रहा सघन चेकिंग अभियान

गणतंत्र दिवस को लेकर 23 जनवरी की शाम से ही पूरे जिला में पीसीआर, पेट्रोलिंग पार्टी समेत थाना गश्ती को लगातार सड़कों पर नजर रख रही है. एसएसपी चंदन सिन्हा स्वयं पूरी सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी को कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं. रांची एसएसपी ने यह भी आदेश दिया है कि शहर के होटलों पर विशेष नजर रखी जाए खासकर रेलवे स्टेशन के आसपास के होटलों की तलाशी जरूर ली जाए.

इसे भी पढे़ं- गणतंत्र दिवस को लेकर पलामू में हाई अलर्ट, डीसी और एसपी ने लिया फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का जायजा

इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी, बोकारो और खूंटी में फुल ड्रेस रिहर्सल

इसे भी पढे़ं- गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी! मंईयां सम्मान योजना और सड़क सुरक्षा की झांकियां बढ़ाएंगी शोभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details