रांचीः गणतंत्र दिवस के अवसर पर असामाजिक तत्व या फिर नक्सली संगठन कोई बाधा उत्पन्न ना कर सके. इसके लिए झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों में हर तरह की सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.
अलर्ट पर राज्य पुलिस
पूरे राज्य में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए लोगों में बेहद उत्साह है. वहीं दूसरी तरफ झारखंड पुलिस पूरी तरह से गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट है. खास कर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष नजर रखी जा रही है, नक्सल इलाकों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही. इसके साथ ही सुरक्षाबलों के मूवमेंट को लेकर भी सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है.
काला झंडा फहराने की कोशिश करते हैं नक्सली
हथियार के बल पर सत्ता हथियाने का ख्वाब देखने वाले नक्सली संगठन अक्सर गणतंत्र दिवस के अवसर पर काला झंडा फहराने से लेकर बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाने की साजिश करते हैं. इसे देखते हुए नक्सल प्रभावित जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही. झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया की नक्सल प्रभावित जिलों के साथ-साथ सामान्य जिलों में भी पुलिस को लगातार गश्त करने की हिदायत दी गई है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी आदेश जारी कर नक्सलियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई है.
दुमका-रांची में भी सुरक्षा कड़े इंतजाम
पूरे झारखंड में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा लेकिन राजधानी रांची और दुमका में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन विशेष होता है. राजधानी रांची में राज्यपाल झंडा फहराएंगे, वहीं दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडोत्तोलन करेंगे. ऐसे में दोनों जगहों की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. राजधानी और उप राजधानी दोनों जगह सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है, ट्रैफिक रूट का भी निर्धारण कर दिया गया है.