झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में झामुमो का 45वां स्थापना दिवस समारोह, झारखंड के नए सीएम चंपई सोरेन करेंगे शिरकत, प्रशासन अलर्ट - झामुमो का 45वां स्थापना दिवस

झारखंड के नए सीएम चंपई सोरेन दुमका में आयोजित झामुमो के 45 वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे. सीएम के आगमन की सूचना पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-February-2024/jh-dum-01-cm-pkg-10033_02022024140409_0202f_1706862849_811.jpg
Foundation Day Of JMM In Dumka

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 2, 2024, 3:44 PM IST

दुमका में जेएमएम के स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारी का निरीक्षण करते डीसी और एसपी.

दुमकाःझारखंड मुक्ति मोर्चा शुक्रवार को दुमका के गांधी मैदान में अपना 45 वां स्थापना दिवस समारोह मनाने जा रहा है. इस कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में सूबे के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन रेस हो गया है. डीसी-एसपी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और कई दिशा निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जेएमएम के स्थापना दिवस समारोह में करेंगे शिरकतःझारखंड मुक्ति मोर्चा का 45 वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को दुमका के गांधी मैदान में शाम 7:00 बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गांधी मैदान को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. वहीं पूरे शहर में पार्टी का झंडा, होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए हैं. आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन होंगे, जो शाम में समारोह में शिरकत करने दुमका पहुंच रहे हैं.

जिला प्रशासन ने गांधी मैदान का किया निरीक्षणःमुख्यमंत्री चंपई सोरेन के आगमन का प्रोग्राम कन्फर्म होते ही दुमका डीसी आंजनेयुलु दोड्डे और एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने टीम के साथ गांधी मैदान का जायजा लिया. उन्होंने मंच के साथ पूरे मैदान का भ्रमण किया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

क्या कहते हैं डीसी और एसपीःइस पूरे मामले पर दुमका के डीसी और एसपी ने कहा कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के आगमन की सूचना प्राप्त हुई है. इसके मद्देनजर गांधी मैदान पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है. दोनों अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं. मैदान और मैदान के आसपास व्यापक संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी. मुख्यमंत्री के आने का जो रूट लाइन होगा, वहां भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे. वहीं एसपी ने कहा कि अभी तक मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम नहीं आया है. इसलिए अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि रात में सीएम यहां विश्राम करेंगे या लौट जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details