झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी ने व्यापम और शारदा घोटाले के आरोपी को बनाया विधानसभा चुनाव प्रभारी- सुप्रियो भट्टाचार्य - JMM targeted BJP

JMM targeted BJP. सीएम चंपाई सोरेन को देश के सबसे भ्रष्ट सरकार वाले भाजपा के बयान को जेएमएम मुखर है. इसे पार्टी नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने हास्यास्पद बताया है. झामुमो नेता ने बीजेपी तंज कसते हुए कहा कि इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने व्यापम और शारदा घोटाले के आरोपी को चुनाव प्रभारी बनाया है.

supriyo-bhattacharya-statement-about-bjp-in-ranchi
सुप्रियो भट्टाचार्य (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 24, 2024, 8:45 PM IST

रांची: भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी द्वारा रविवार को चंपाई सोरेन सरकार को देश के सबसे भ्रष्ट सरकार बताया था. इस पर नाराज झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कितना हास्यास्पद है कि व्यापम घोटाले और शारदा चिटफंड घोटाले के आरोपी झारखंड की लोकप्रिय सरकार को भ्रष्टाचार में लिप्त बता रही है. झामुमो नेता ने कहा कि इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा सिंगल डिजिट पर सिमट जाएगी.

सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान (ETV BHARAT)

ईडी आरोपियों से बढ़ी बाबूलाल मरांडी की नजदीकियां

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी कभी ईडी के आरोपी विष्णु अग्रवाल को केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात करवाते हैं तो वहीं अब कमलेश कुमार से भी उनकी नजदीकी की बात सामने आ रही है. उनके नेतृत्व में भाजपा विधानसभा चुनाव लड़ेगी. झामुमो नेता ने कहा कि भाजपा नेताओं को बताना चाहिए कि 12 बड़ा होता या 09 बड़ा होता है. 2019 में 12 लोकसभा सीट जीतने वाला NDA आज 09 सीटों पर है. इसके बाद भी उनके सह प्रभारी कहते हैं कि हमने राज्य में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. झामुमो नेता ने कहा कि राज्य में लोकप्रिय सरकार चल रही है और बहुत ही कंफरटेबल मेजोरिटी से राज्य में फिर हमारी ही सरकार बनेगी. इसलिए भाजपा के नेता घबराए हुए हैं. अमर बाउरी जिस मुद्दे को लेकर राजभवन गए हैं वह कितना हास्यास्पद है. राज्य की जनता प्रेम और भाईचारे से रहकर खुद का और राज्य के विकास में अपना भागीदारी निभाना चाहती है.

JSSC पेपर लीक मामले में सरकार ने तुरंत कार्रवाई की: सुप्रियो

एक सवाल के जवाब में सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि NEET और UGC NET परीक्षा में गड़बड़ी मामले में केंद्र की सरकार ने मामले की लीपापोती करने का प्रयास किया है. जबकि हमारी सरकार ने JSSC मामले में तत्काल और कठोर कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि NEET घोटाले में अंतरराज्यीय गिरोह भाजपा शासित राज्यों से संचालित हो रहे थे. आपको बता दें कि NEET UG पेपर लीक मामले को लेकर देशभर में छात्र, नेता और आम जनता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले रविवार को पटना से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई को सौंपे गए मामले में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:गिरिडीह के बगोदर में चंद रुपए में ग्रामीणों ने बना डाला खेल मैदान, जानें पूरी कहानी

ये भी पढ़ें:साहिबगंज में तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, कटाव भी शुरू, किसान और दियारा में रहने वाले लोग चिंतित

ABOUT THE AUTHOR

...view details