रांची: भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी द्वारा रविवार को चंपाई सोरेन सरकार को देश के सबसे भ्रष्ट सरकार बताया था. इस पर नाराज झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कितना हास्यास्पद है कि व्यापम घोटाले और शारदा चिटफंड घोटाले के आरोपी झारखंड की लोकप्रिय सरकार को भ्रष्टाचार में लिप्त बता रही है. झामुमो नेता ने कहा कि इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा सिंगल डिजिट पर सिमट जाएगी.
ईडी आरोपियों से बढ़ी बाबूलाल मरांडी की नजदीकियां
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी कभी ईडी के आरोपी विष्णु अग्रवाल को केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात करवाते हैं तो वहीं अब कमलेश कुमार से भी उनकी नजदीकी की बात सामने आ रही है. उनके नेतृत्व में भाजपा विधानसभा चुनाव लड़ेगी. झामुमो नेता ने कहा कि भाजपा नेताओं को बताना चाहिए कि 12 बड़ा होता या 09 बड़ा होता है. 2019 में 12 लोकसभा सीट जीतने वाला NDA आज 09 सीटों पर है. इसके बाद भी उनके सह प्रभारी कहते हैं कि हमने राज्य में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. झामुमो नेता ने कहा कि राज्य में लोकप्रिय सरकार चल रही है और बहुत ही कंफरटेबल मेजोरिटी से राज्य में फिर हमारी ही सरकार बनेगी. इसलिए भाजपा के नेता घबराए हुए हैं. अमर बाउरी जिस मुद्दे को लेकर राजभवन गए हैं वह कितना हास्यास्पद है. राज्य की जनता प्रेम और भाईचारे से रहकर खुद का और राज्य के विकास में अपना भागीदारी निभाना चाहती है.