झारखंड

jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 12, 2024, 1:52 PM IST

ETV Bharat / state

झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने की मॉब लिंचिंग प्रभावित परिवारों से मुलाकात, न्याय दिलाने का दिया भरोसा

Jharkhand Minority Commission member met deceased families. झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ एम तौसीफ ने मॉब लिंचिंग के शिकार युवकों के परिजनों से हैदरनगर पहुंचकर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/12-February-2024/jh-pal-01-tetariya-mod-mob-linching-peedito-se-img-jhc10041_12022024084253_1202f_1707707573_912.jpg
Jharkhand Minority Commission

पलामू: बिहार के तेतरिया मोड़ में हुई मॉब लिंचिंग की घटना में मारे गए हैदरनगर के मुजाहिद राइन, अरमान अहमद, चमन मंसूरी, दो घायलों अंजीत शर्मा और वकील अंसारी के परिजनों से झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ एम तौसीफ ने मुलाकात की. उन्होंने बताया कि कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की टीम को हैदरनगर भेजकर घटना की जानकारी उन्होंने ली थी. जानकारी के बाद बिहार के मुख्यमंत्री को आयोग द्वारा पत्र प्रेषित कर मृतकों के आश्रितों को उचित मुआवजा परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी देने के साथ उन्हें न्याय दिलाने का आग्रह किया गया है.

पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद का दिया आश्वासन

उन्होंने कहा कि वह रांची लौट कर इस मामले में आयोग के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराएंगे. उनका प्रयास होगा की पीड़ित परिवारों को झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात कराकर उन्हें सहायता दिलाने का काम करेंगे. डॉ तौसीफ ने परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है.

पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है कांग्रेस पार्टीः डॉ तौसीफ

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ है. साथ ही मामले में झारखंड और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी सक्रिय है. संगठन की ओर से औरंगाबाद पुलिस प्रशासन से भी लगातार संपर्क कर न्याय दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. डॉ एम तौसीफ के साथ पार्टी के महताब आलम, वार्ड सदस्य प्रवेज अहमद के अलावा कई लोग शामिल थे.

गौरतलब हो कि जनवरी माह में बिहार के औरंगाबाद जिला के तेतरिया मोड़ पर गोली चलाई गई थी. जिसके बाद भड़की हिंसा में हैदरनगर के तीन युवकों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था. वहीं घटना में तीन लोग घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें-

बिहार के औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग में मारे गए युवकों के शवों को भाई बिगहा कब्रिस्तान में किया गया सुपुर्द ए खाक, मृतकों के घरों में मचा कोहराम

तेतरिया मोड़ मामले में पूर्व सांसद ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लिखा पत्र, दोषियों को सजा देने देने की मांग

मॉब लिंचिंग के शिकार युवकों के परिजनों से मिला कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा का शिष्टमंडल, परिजनों को इंसाफ दिलाने का दिया भरोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details