गढ़वा: 40 एकड़ भूमि पर फैले गढ़वा बाजार समिति परिसर में लगातार अतिक्रमण की शिकायत मिल रही है, लेकिन अधिकारी और पदाधिकारी इस मामले में कोई पहल नहीं कर रहे हैं. शिकायतकर्ता का कहना है कि जब विधानसभा का चुनाव चल रहा था और सारा तंत्र चुनाव कराने में व्यस्त था उस वक्त अवैध तरीके से बाजार समिति की जमीन आवंटित की गई है.शिकायतकर्ता ने मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच करने और बाजार समिति की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है.
निरीक्षण के लिए पहुंचे मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष
झारखंड मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन रविंद्र सिंह एक दिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाजार समिति का औचक निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने गढ़वा बाजार समिति की बदहाली पर चिंता व्यक्त करते हुए सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही.
बाजार समिति से अतिक्रमण हटाने का निर्देश
रविंद्र सिंह ने बाजार समिति परिसर में हुए अतिक्रमण को खाली कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए नए सिरे से आधुनिक मार्केटिंग शेड का निर्माण कराया जाएगा. इस दौरान उन्होंने बाजार समिति परिसर के व्यापारियों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए और शीघ्र समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.