रांचीः टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम को यह उपलब्धि हासिल करने पर झारखंड के माननीयों ने भी बधाई दी है.
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी टीम इंडिया को शानदार जीत के लिए बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी टीम इंडिया को जीत के लिए बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है जिंदाबाद टीम इंडिया.
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी है, उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि सतरह साल का इंतजार खत्म हुआ. यह अद्भुत, अकल्पनीय और सर्वश्रेष्ठ है. उन्होंने टीम इंडिया को शाबाशी दी कहा कि देश को आपलोगों पर नाज है. वर्ल्ड कप जीतकर 140 करोड़ भारतीयों का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया.
केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ ने टीम इंडिया को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि दुनिया में हमारा तिरंगा बुलंद हुआ. हम एक बार फिर से विश्व विजेता बने. उन्होंने लिखा है कि यह भारत की जीत है. यह जीत हर भारतवासी की है. बधाई भारत बधाई.