झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया को मिल रही शाबाशी, झारखंड के माननीयों ने भी दी बधाई - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Jharkhand leaders congratulate. 17 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीता है. रोहित शर्मा के नेतृत्व में यह खिताब जीता है. टीम इंडिया को हर तरफ से बधाई मिल रही है.

JHARKHAND LEADERS
जीत का जश्न मनाती टीम इंडिया (आईएएनएस)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 30, 2024, 9:55 AM IST

रांचीः टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम को यह उपलब्धि हासिल करने पर झारखंड के माननीयों ने भी बधाई दी है.

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी टीम इंडिया को शानदार जीत के लिए बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी टीम इंडिया को जीत के लिए बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है जिंदाबाद टीम इंडिया.

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी है, उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि सतरह साल का इंतजार खत्म हुआ. यह अद्भुत, अकल्पनीय और सर्वश्रेष्ठ है. उन्होंने टीम इंडिया को शाबाशी दी कहा कि देश को आपलोगों पर नाज है. वर्ल्ड कप जीतकर 140 करोड़ भारतीयों का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया.

केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ ने टीम इंडिया को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि दुनिया में हमारा तिरंगा बुलंद हुआ. हम एक बार फिर से विश्व विजेता बने. उन्होंने लिखा है कि यह भारत की जीत है. यह जीत हर भारतवासी की है. बधाई भारत बधाई.

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि विजेता हमेशा विश्व विजेता होता है. यह नया भारत है, जो केवल जीत पर भरोसा करता, टीम इंडिया को बधाई. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि विश्व विजेता भारतीय टीम को बधाई.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. यह उपलब्धि विशेष है, ऐतिहासिक है. आप सबने शानदार प्रदर्शन से 140 करोड़ देशवासियों क सिर गर्व से ऊंचा कर दिया.

ये भी पढ़ेंः

भारत ने 17 साल बाद जीता टी20 वर्ल्ड कप खिताब, फाइनल में अफ्रीका को 7 रन से हराया - T20 WORLD CUP 2024

पीएम मोदी-राष्ट्रपति समेत दिग्गज नेताओं ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई, जानिए किसने क्या कहा - T20 World Cup 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details