झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के मजदूर की तमिलनाडु में मौत, ऊटी में रिटेनिंग वॉल के निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से हादसा

Jharkhand laborer died in Tamil Nadu. तमिलनाडु के उटी में एक विनाशकारी घटना हुई है. रिटेनिंग वॉल के निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से झारखंड के एक मजदूर की जान चली गई है और एक मजदूर घायल हो गया है.

Accident During Construction Of Retaining Wall In Ooty
Jharkhand laborer died in Tamil Nadu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 13, 2024, 6:25 PM IST

तमिलनाडु के उधगमंडलम में हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य में जुटे अग्निशमन विभाग के कर्मी और स्थानीय लोग.

ऊटी: तमिलनाडु के उधगमंडलम में बुधवार को निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई है और एक अन्य मजदूर घायल हो गया है. मृतक की पहचान रिजवान (22) के रूप में की गई है.

रिटेनिंग वॉल के निर्माण के दौरान बड़ा हादसा

जानकारी के अनुसार भूस्खलन को रोकने के उद्देश्य से उधगमंडलम में एक रिटेनिंग दीवार का निर्माण कार्य चल रहा था. रिजवान और उनके साथी मजदूर कार्य में लगे हुए थे. इसी दौरान अचानक मिट्टी धंस गई और झारखंड के रहने वाले दोनों मजदूर मलबे में दब गए. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई

90 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद दो मजदूरों को मलबे से निकाला गया

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुट गए. साथ ही अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से करीब 90 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला. इसके बाद दोनों को स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच कर रिजवान को मृत घोषित कर दिया.

मामले की जांच में जुटा विभाग

यह घटना निर्माण उद्योग में कार्य करने वाले प्रवासी मजदूरों के जोखिम की याद दिलाता है और कार्य स्थलों पर सुरक्षा उपायों और नियमों के कड़े पालन की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित करता है. दुर्घटना से जुड़ी परिस्थितियों की जांच चल रही है. हालांकि अधिकारी भविष्य में इसी तरह की त्रासदियों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Giridih News: बगोदर के मजदूर की मुंबई में मौत, तीन महीने में 6 से ज्यादा की मौत

टनल से बाहर आए झारखंड के मजदूरों ने बताया कैसे बिताए 17 दिन, उत्तराखंड के नायकों की ये कहानी पैदा करती है जिंदगी में उम्मीद

उत्तराखंड हादसे की कहानी घर लौटे मजदूरों की जुबानी, कहा- टनल का मलबा गिरने के बाद नहीं आया किसी को कुछ समझ

ABOUT THE AUTHOR

...view details