झारखंड से आए जदयू नेताओं ने नीतीश से मुलाकात की. (ETV Bharat) पटना: जनता दल यूनाइटेड के झारखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने शनिवार को जदयू प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री आवास से बाहर आए झारखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कहा कि झारखंड के कुर्मी संघ कुशवाहा महासंघ की कुछ मांग थी उसको लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हमने बातचीत की. साथ ही झारखंड में बहुत जल्द विधानसभा का चुनाव होने वाला है, उस पर भी चर्चा की गई.
झारखंड में चुनाव की तैयारीः खीरू महतो ने कहा कुर्मी जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलवाना की उनलोगों की मांग है. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात हुई है. उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी विधानसभा सीट पर हमारी पार्टी चुनाव की तैयारी कर रही है. जिस सहयोगी दल के साथ हमारा गठबंधन होगा जो जो सीट हमें मिलेगी उस पर हम चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल झारखंड की 11 सीटों पर कौन-कौन उम्मीदवार होंगे उसकी सूची मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपी है.
मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलते जदयू नेता. (ETV Bharat) "झारखंड में किस-किस के साथ गठबंधन होगा और किस तरह का गठबंधन होगा, यह समय आने पर पता चलेगा. फिलहाल हम झारखंड के सभी विधानसभा सीटों पर अपनी तैयारी कर रहे हैं."- खीरू महतो, जदयू प्रदेश अध्यक्ष, झारखंड
झारखंड में दल को मजबूत करने की तैयारीः इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी जनता दल यूनाइटेड को चुनाव लड़ना है. उसको लेकर हम लोग तैयारी कर रहे हैं. फिलहाल हम लोग गठबंधन के साथ हैं. झारखंड चुनाव में भी उस तरह का ही गठबंधन रहेगा और जिस सीट पर हमें चुनाव लड़ने के लिए कहा जाएगा, वहां से हम लोग चुनाव लड़ेंगे. आज झारखंड से हमारी पार्टी के नेता आए हुए थे. मुख्यमंत्री से बहुत सारे मसलों पर बातचीत हुई है. आगे देखिए क्या होता है.
झारखंड से आए जदयू नेताओं ने नीतीश से मुलाकात की. (ETV Bharat) इसे भी पढ़ेंः'JDU उनकी मांगों का समर्थन नहीं करती', BJP MP निशिकांत दुबे के केंद्र शासित प्रदेश वाली मांग पर भड़के नीरज कुमार - JDU Reaction On Nishikant Dubey