रांची: झारखंड में सूरज आग उगल रहा है. राज्य के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के दो तीन जिलों को छोड़ दें तो पूरा राज्य भीषण गर्मी और हीट वेव के चपेट में है.
राज्य में अधिकतम तापमान पलामू जिले का रहा. यहां अब तक का सर्वाधिक तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं गढ़वा जिले में भी अधिकतम तापमान 48℃ से है.
मौसम केंद्र रांची के निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार डाल्टनगंज के ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन (AWS) के अनुसार पलामू में पारा आज 47.8 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ा जो राज्य में किसी भी वर्ष और किसी भी जिले में अब तक के सर्वाधिक तापमान के बराबर है. इससे पहले 47.8 डिग्री सेल्सियस तापमान 06 मई 1978 को पलामू जिले में ही रिकॉर्ड हुआ था. करीब 46 वर्ष बाद राज्य में अधिकतम तापमान ने सर्वाधिक तापमान के आंकड़े को फिर एक बार छू लिया है.
30 मई को भीषण गर्मी और हीट वेव से राहत नहीं
रांची मौसम केंद्र के निदेशक और वरिष्ठ मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि आज जहां राज्य के ज्यादातर जिलों में हीट वेव का प्रभाव देखा जा रहा है. कल भी यही स्थिति राज्य में रहेगी. गर्मी और लू से कोई राहत 30 मई को मिलने की संभावना नहीं है. मौसम केंद्र रांची के निदेशक ने बताया कि 31 मई को राज्य के उत्तर पूर्वी-दक्षिण पूर्वी जिलों में आसमान में आंशिक बादल बनने और पुरवैया हवा चलने की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. उन्होंने बताया कि 01 और 02 जून को रांची सहित राज्य के कई जिलों में छिटपुट बारिश की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.
वार्म नाइट की वजह से रात में भी परेशानी
रांची मौसम केंद्र निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस बार की गर्मी में लोगों को गर्मी का अहसास इसलिए ज्यादा हो रहा है क्योंकि इन दिनों दिन के साथ साथ रात भी गर्म हो रही हैं. उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक भाषा में इसे वार्म नाइट कहा जाता है. यह दिन के साथ साथ रात में भी गर्मी की वजह से लोगों को परेशान करता है.
हीट वेव से बचना बेहद जरूरी