रांची:राज्य सरकार के कर्मियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते की तरह झारखंड राज्य आवास बोर्ड के कर्मियों को भी महंगाई भत्ता मिलेगा. झारखंड राज्य आवास बोर्ड की बैठक में इसकी मंजूरी प्रदान की गई है. अध्यक्ष संजय लाल पासवान की अध्यक्षता में हुई 77वीं बोर्ड की बैठक में महंगाई भत्ता वृद्धि सहित कई प्रस्तावों पर मंजूरी मिली है.
निर्णय के बाद वर्तमान में देय महंगाई भत्ता की दर 50% से बढ़ाकर 53% की दर से कर दी गई है. झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में 20 दिसंबर 2024 को हुई बोर्ड की 76वीं बैठक के कार्यवाही की सम्पुष्टि की गई. झारखंड आवास बोर्ड रांची के नवनिर्मित भवन एवं अस्थायी निरीक्षण भवन सह गेस्ट हाउस में सीसीटीवी कैमरा लगाने की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई.
ई-लॉटरी के लिए ऑनलाइन लिंक सहित कई की मंजूरी
झारखंड राज्य आवास बोर्ड की बैठक में ई-लॉटरी के माध्यम से होने वाले जमीन, फ्लैट के आवंटन की पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए कंप्यूटरीकृत प्रणाली के लिंक http://jshbelottery.jharkhand.gov.in की घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गई. इसके अलावे आवास बोर्ड जमशेदपुर प्रमंडल में एक अमीन से दैनिक मजदूरी पर ली जा रही सेवा का मजदूरी भुगतान एवं अवधि विस्तार के स्वीकृति प्रदान की गई.