झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यकर्मियों की तरह झारखंड आवास बोर्ड के कर्मियों को मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, बैठक में मिली मंजूरी - HOUSING BOARD EMPLOYEES

झारखंड राज्य आवास बोर्ड के 77वीं बैठक में महंगाई भत्ते में वृद्धि सहित कई प्रस्तावों पर मंजूरी मिली है.

jharkhand-housing-board-employees-will-get-increased-dearness-allowance
झारखंड राज्य आवास बोर्ड (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 26, 2025, 10:59 AM IST

रांची:राज्य सरकार के कर्मियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते की तरह झारखंड राज्य आवास बोर्ड के कर्मियों को भी महंगाई भत्ता मिलेगा. झारखंड राज्य आवास बोर्ड की बैठक में इसकी मंजूरी प्रदान की गई है. अध्यक्ष संजय लाल पासवान की अध्यक्षता में हुई 77वीं बोर्ड की बैठक में महंगाई भत्ता वृद्धि सहित कई प्रस्तावों पर मंजूरी मिली है.

निर्णय के बाद वर्तमान में देय महंगाई भत्ता की दर 50% से बढ़ाकर 53% की दर से कर दी गई है. झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में 20 दिसंबर 2024 को हुई बोर्ड की 76वीं बैठक के कार्यवाही की सम्पुष्टि की गई. झारखंड आवास बोर्ड रांची के नवनिर्मित भवन एवं अस्थायी निरीक्षण भवन सह गेस्ट हाउस में सीसीटीवी कैमरा लगाने की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई.

ई-लॉटरी के लिए ऑनलाइन लिंक सहित कई की मंजूरी

झारखंड राज्य आवास बोर्ड की बैठक में ई-लॉटरी के माध्यम से होने वाले जमीन, फ्लैट के आवंटन की पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए कंप्यूटरीकृत प्रणाली के लिंक http://jshbelottery.jharkhand.gov.in की घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गई. इसके अलावे आवास बोर्ड जमशेदपुर प्रमंडल में एक अमीन से दैनिक मजदूरी पर ली जा रही सेवा का मजदूरी भुगतान एवं अवधि विस्तार के स्वीकृति प्रदान की गई.

साथ ही झारखंड राज्य आवास बोर्ड में राज्य सरकार के कर्मियों की भांति अनुमान्य विभिन्न भत्तों की स्वीकृति पर मुहर लगी है. बोर्ड की बैठक में जमशेदपुर प्रमण्डल के आदित्यपुर स्थित सहायक अभियंता भवन की मरम्मत कार्य हेतु कुल 13,31,300 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई.

बोर्ड ने झारखंड राज्य आवास बोर्ड जमशेदपुर प्रमण्डल के क्षेत्राधिन आदित्यपुर 1 स्थित निरीक्षण भवन की चारदीवारी की मरमत्ति कार्य हेतु कुल 10,84,910 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है. आज की बैठक में आवास बोर्ड के मनोनीत सदस्य अभिलाष साहू, नितिन अग्रवाल, गुलाम अहमद गोकुल, प्रबंध निदेशक अमित कुमार, सचिव विनय मनीष लकड़ा आदि उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:झारखंड में सरकारी कर्मियों को होली गिफ्ट, डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी

झारखंड के कर्मचारियों को मिलेगा 53% महंगाई भत्ता, हेमंत सरकार ने दिया न्यू ईयर गिफ्ट

हेमंत कैबिनेट की बैठक में 10 प्रस्तावों पर लगी मुहर, राज्यकर्मियों का बढ़ा महंगाई भत्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details