रांची: साल 2025 का दुनियाभर में दिल खोलकर स्वागत किया जा रहा है. सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैप्पी न्यू ईयर के तीन शब्द काफी ट्रेंड हो रहे हैं. इस मौके पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल संतोष गंगवार ने अपने संदेश में कहा है कि 'नववर्ष आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा, अपार खुशियां, सफलता और समृद्धि लेकर आए, यही मेरी हार्दिक कामना है'.
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि 'राज्य के अमर वीर शहीदों और महान क्रांतिकारियों के सपनों तथा राज्यवासियों के आकांक्षाओं को साकार करते हुए सोना झारखंड का निर्माण हमें मिलकर करना है. अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक संवेदनशीलता के साथ पहुंचकर हम उन्हें राज्य के सर्वांगीण विकास का हिस्सा बनाने का भी काम करेंगे'.
बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल संतोष गंगवार को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. राज्यपाल ने भी मुख्यमंत्री और विधायक कल्पना सोरेन को शुभकामनाएं प्रेषित की. इस मौके पर सीएस हेमंत सोरेन और राज्यपाल के बीच राज्य के ताजा हालात पर भी कुछ देर चर्चा हुई.
सीएम हेमंत सोरेन से पहले राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी राजभवन पहुंची और उन्होंने राज्यपाल को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी और रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने राज्यपाल से भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी.
पिकनिक की धूम के बीच शालीनता से नेताओं ने मनाया नववर्ष