रांची:हेमंत सरकार ने मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत बकाया बिजली बिल माफ कर दिया है. इसके लिए न केवल कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं, बल्कि उनके रजिटर्ड मोबाइल नंबर पर जेबीवीएनएल मैसेज भी भेज रहा है. जेबीवीएनएल से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक इस योजना का लाभ राज्य के 38 लाख 41 हजार 881 उपभोक्ता उठा चुके हैं और कुल 35650561271.09 रुपये बकाया बिजली बिल माफ किया जा चुका है.
बिजली बिल माफी का लाभ उठाने में रांची अव्वल
आंकड़ों के मुताबिक रांची जिले में 3 लाख 63 हजार 100 उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल माफ हुआ है. जेबीवीएनएल के कार्यकारी निदेशक केके वर्मा के अनुसार राज्य सरकार के फैसले के अनुरूप बोर्ड बिजली बिल माफी अभियान चला रहा है. इसके तहत उपभोक्ताओं को सर्टिफिकेट भी दिए जा रहे हैं. जिस उपभोक्ता को अब तक सर्टिफिकेट नहीं मिला है वो पूजा के बाद भी विभाग या उसके द्वारा आयोजित कैंप से सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं.
फ्री बिजली लेने वाले सर्वाधिक रांची के उपभोक्ता
राज्य सरकार के द्वारा 200 यूनिट मुफ्त बिजली किए जाने के बाद इसका सर्वाधिक लाभ रांची जिले के उपभोक्ता उठा रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक रांची में 4.33 लाख उपभोक्ता 200 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ ले रहे हैं. इसी तरह गिरिडीह दूसरे नंबर पर है, जहां करीब 3 लाख उपभोक्ता 200 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ ले रहे हैं. वहीं तीसरे स्थान पर पलामू है, जहां इस योजना का लाभ लेने वाले कंज्यूमर की संख्या 3.01 लाख है.
41 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ