झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते हैं विदेश तो ना करें देर, मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के लिए करें आवेदन - Higher Education In Abroad

Marang Gomke Jaipal Singh Munda Pardeshi Scholarship Scheme. झारखंड के एसटी, एससी, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले वैसे स्टूडेंट्स जो उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं उनके लिए मौका है. झारखंड सरकार ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए तिथि की घोषणा कर दी है. जानिए कब से और कैसे कर सकते हैं आवेदन.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-March-2024/jh-ran-01-marang-gomke-7209874_13032024115252_1303f_1710310972_54.jpg
Jharkhand Government Marang Gomke

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 13, 2024, 2:22 PM IST

रांची:यदि आप विदेश में नि:शुल्क उच्च शिक्षा लेना चाहते हैं तो आप तैयार हो जाइये. झारखंड सरकार द्वारा संचालित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 15 मार्च 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी.

31 मार्च है आवेदन करने की अंतिम तिथि, 25 विद्यार्थियों का होगा चयन

झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार 31 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. इसके तहत 25 छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति के लिए चयन किया जाएगा. चयनित छात्र-छात्राओं में अनुसूचित जनजाति के 10, अनुसूचित जाति के पांच, पिछड़ा वर्ग के 7 और अल्पसंख्यक समुदाय के तीन विद्यार्थी को यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एंड नॉर्दर्न आयरलैंड के लिए चयनित विश्वविद्यालय या संस्थानों में उच्च स्तरीय शिक्षा की राज्य सरकार द्वारा सुविधा प्रदान की जायेगी.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

राज्य में 2020 से संचालित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के लिए आपको सरकार द्वारा जारी लिंक www.mgos.jharkhand.gov.in पर जाना होगा. इस साइट पर छात्रवृत्ति से संबंधित विशेष जानकारी प्राप्त होगी.

29 दिसंबर 2020 को हुई थी योजना की शुरुआत

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में शुरू की गई यह महत्वाकांक्षी योजना गठबंधन सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. 29 दिसंबर 2020 को अपनी सरकार के 1 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी शुरुआत की थी. इसके तहत 2021 में छह छात्रों को चयन किया गया था और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजा गया था. जिसके बाद 2022 में छात्र-छात्राओं की संख्या को बढ़ाकर 25 की गई और हर वर्ष विदेश में उच्च शिक्षा के लिए झारखंड के युवक-युवतियों को मौका प्रदान किया गया है.

योजना के तहत अधिकतम 35 वर्ष की उम्र के एससी, एसटी और ओबीसी विद्यार्थियों को 31 विषयों में मास्टर्स और एमफिल की डिग्री लेने के लिए विदेश जाने का मौका राज्य सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है.

ये भी पढ़ें-

25 होनहार छात्रों को विदेश भेजेगी हेमंत सरकार, छात्रवृति के लिए विभाग ने मांगा आवेदन, किसको मिलेगा मौका, पढ़े रिपोर्ट

झारखंड के विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ने का मौका, सीएम हेमंत सोरेन 25 छात्रों को सौंपेंगे प्रमाण पत्र

झारखंड के मेधावी विद्यार्थियों के भविष्य में बाधा नहीं बनेगी गरीबी, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने किया गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details