रांची:यदि आप विदेश में नि:शुल्क उच्च शिक्षा लेना चाहते हैं तो आप तैयार हो जाइये. झारखंड सरकार द्वारा संचालित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 15 मार्च 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी.
31 मार्च है आवेदन करने की अंतिम तिथि, 25 विद्यार्थियों का होगा चयन
झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार 31 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. इसके तहत 25 छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति के लिए चयन किया जाएगा. चयनित छात्र-छात्राओं में अनुसूचित जनजाति के 10, अनुसूचित जाति के पांच, पिछड़ा वर्ग के 7 और अल्पसंख्यक समुदाय के तीन विद्यार्थी को यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एंड नॉर्दर्न आयरलैंड के लिए चयनित विश्वविद्यालय या संस्थानों में उच्च स्तरीय शिक्षा की राज्य सरकार द्वारा सुविधा प्रदान की जायेगी.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
राज्य में 2020 से संचालित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के लिए आपको सरकार द्वारा जारी लिंक www.mgos.jharkhand.gov.in पर जाना होगा. इस साइट पर छात्रवृत्ति से संबंधित विशेष जानकारी प्राप्त होगी.
29 दिसंबर 2020 को हुई थी योजना की शुरुआत