रांची: झारखंड सरकार की ओर से असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव आयोग में की गई शिकायत का राज्य चुनाव आयोग ने खंडन किया है. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि इस तरह का कोई पत्र नहीं मिला है. वहीं इस पर जब मीडियाकर्मियों ने हिमंता बिस्वा सरमा से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर हमारे खिलाफ किसी ने चुनाव आयोग में शिकायत की है तो चुनाव आयोग इसपर संज्ञान लेगा.
उन्होंने कहा कि राजनीति तो चुनाव के समय ही होती है. अभी तक मैंने राजनीति किया ही नहीं है. मैं बार-बार हेमंत सोरेन से कह रहा हूं कि आप ही राजनीति और समाजनीति करिए. उत्पाद सिपाही दौड़ के दौरान जान गंवाने वाले युवाओं के परिजनों को नौकरी दीजिए. उन्होंने कहा कि मैं तो इतना ही हेमंत जी से रिक्वेस्ट कर रहा हूं.
जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आप लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं, ऐसे में आपने कोई आवास आवंटित नहीं कराया है. इस पर उन्होंने कहा कि बंगला की जरूरत नहीं है, मैं तो किसी कार्यकर्ता के घर पर भी रह लेता हूं.
असम के सीएम पिछले कुछ महीनों से लगातार झारखंड के दौरे पर आ रहे हैं. कई जिलों का दौरा कर रहे हैं, इस दौरान पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने के अलावा पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात कर रहे हैं. मंगलवार को भी हिमंता रांची में बीजेपी की बैठक में शामिल हुए.